
rajkumar
बॉलीवुड हर दिन नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को इतनी प्रसिद्धी मिलने में सभी एक्टर्स का बहुत बड़ा हाथ है। इसके कारण आज बॉलीवुड को पूरे विश्व में सम्मान जनक नजरों से देखा जाता है। इसी तरह आज हम उस एक्टर के बारे में बात करेंगे जिसके पिता अपने डायलॉग्स और एक्टिंग के लिए आज भी जाने जाते हैं। लेकिन उनका बेटा फिल्मों में छोटे रोल करके ही गुजारा करता है।
पुरु राजकुमार-
जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलावुड के लेजेंड्री अभिनेता राजकुमार के बेटे पुरु राजकुमार के बारे में । जो फिल्मों में छोटे रोल करके अपना गुजारा करते हैं। हालांकि आज भी पिता राजकुमार अपने फेमस डायलॉग 'जानी' से जाने जाते हैं। पुरु अपने पिता की तरह तो पॉपुलर नहीं हो सके मगर उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत 1996 में फिल्म ‘बाल ब्रह्मचारी’ से की थी। इसके बाद 'खतरों के खिलाड़ी', 'हमारा दिल आपके पास है', 'मिशन कश्मीर' और ‘वीर’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि वह इन फिल्मों से कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाए।
पिता की तरह पॉपुलर नहीं हो पाए-
गौरतलब है कि सभी ने ये फिल्में देखी होंगी लेकिन कभी भी पुरु पर ध्यान नहीं दिया होगा कि वह आखिर कौन हैं और किसके बेटे हैं? हालांकि बॉलीवुड में आय दिन कोई न कोई नया चेहरा देखने को मिलता है लेकिन उनमें से कुछ अपनी पहचान बना पाते हैं तो कुछ नहीं बना पाते हैं।
हर दिन फिल्मों में नया लुक-
माना जाता है कि अगर बॉलीवुड में आपका कोई अपना है और फेमस है या फिर स्टार है तो आपको इंडस्ट्री में सैटल होने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि आज बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं जो हर फिल्मों में अपना नया लुक लेकर आते हैं। और फैंस को हैरान कर देते हैं।
Published on:
03 Jul 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
