24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के वो मशहूर स्टार्स जिनके दिलों में वसते है भोलेनाथ , गुदवा लिया शरीर में उनके ही नाम का टैटू

शिव के सबसे बड़े उपासक हैं बॉलीवुड के सितारे अजय देवगन(Ajay Devgn) भी शिवजी के सबसे बड़े भक्त हैं

2 min read
Google source verification
shiv_fea1.jpeg

नई दिल्ली। आज महाशिवरात्री है सारा देश महाकाल के दर्शनों के लिये उनके दरबार में पहुंच चुका है फिर इनके बीच बॉलीवुड के सितारे भी पीछे क्यों रहे है क्या आप जानते है बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे है जिनके होठों में हमेशा ही भगवान शिव का नाम बना रहता है। वो इतने इस्पायर हैं कि फिल्म की शुरूआत भी उन्होनें भगवान शिव के नाम से ही की थी। जानिए बॉलीवुड की उन हस्तियो के बारे में जो है शिव के सबसे बड़ा उपासक।अजय

अजय देवगन(Ajay Devgn)

बॉलीवुड के मशहूर स्टार्स में से एक अजय देवगन भी शिवजी के सबसे बड़े भक्त हैं और भगवान शि‍व से इंस्पायर होकर ही उन्होंने 'श‍िवाय' बनाई थी।

टाइगर श्रॉफ

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)जहां एक ओर अपने किरदार से लोगों को अपना दीवाना बना लेते है तो वही उनके बारे में कहा जाए तो वो भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं। इसी भक्ति के कारण वो पहले हर सोमवार का व्रत भी रखा करते थे।

रितिक रोशन

बॉलीवुड के सुपर हीरो रितिक रोशन भी भगवान शिव की पूजा काफी करते है ये भी शिव भक्ति में लीन होने वाले उपासक हैं।

मनोज बाजपयी

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपयी भी भगवान शिव की अराधना करते हैं। उनका बारमें तो यह भी कहा जाता है कि वो पूरे ज्योतिर्लिंग की परिक्रमा करने के साथ उनके दर्शन भी करना चाहते हैं।

रश्मि देसाई(Rashami Desai )

टीवी एक्टर रश्मि देसाई (Rashami Desai )भी भगवान शिव की भक्त है। वह तो उनके दर्शन किए बिना कोई काम करना पसंद ही नही करती। वह बताती हैं कि भगवान उनके कुलदेवता हैं और वह बिना पूजा किए घर से बाहर नहीं निकलतीं।

रवि किशन(ravi kishan)

एक्टर रवि किशन(ravi kishan) के बारे में तो हर कोई जानता है कि वो कितने बड़े शिवभक्त है उनके गले में शिवजी का सोने का लॉकेट हमेशा डला रहता है।