
Johnny Lever Ticketcock video viral
नई दिल्ली। आज के समय में टिकटॉक वीडियो बॉलीवुड सेलेब्स की पहली पसंद बनते जा रहा है। इससे कई बड़ी हस्तियां अपने वीडियों को टिकटॉक पर शेयर करते दिख रहे हैं। जहां एक ओर शिल्पा शेट्टी से लेकर रितेश देशमुख तक इसमें पीछे नही रहे है तो वही अब एक्टर और मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर को भी टिकटॉक पर वीडियो बनाने का भूत सवार हो चुका है। अभी हाल ही में उन्होनें अपनी बेटी के साथ टिकटॉक पर वीडियों बनाने की शुरूआत की है। जिसमें वो अपनी बेटी के साथ झगड़ते हुए नज़र आ रहे है।
जॉनी लीवर के द्वारा बनाया गया यह टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जॉनी के साथ उनकी बेटी उन्ही की फिल्म के नकल कर रही हैं। इसमें जॉनी परेश रावल की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं तो वहीं उनकी बेटी अपने पापा के डॉयलॉग बोल रही हैं।
जॉनी लीवर बैसे भी अपनी कॉमेडी से हर किसी की पहली पसंद पहले ही बने हुए हैा फिर भला उनका यह वीडियो फैंस को क्यो नही पसंद आएगा। इस वीडियो में भी उनका काफी अच्छा कमेड़ी अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए जॉनी ने लिखा, 'मेरी बेटी जैमी लीवर ने यह मेरे लिए किया और अब मैंने यह आपके लिए किया बापू परेश रावल।'
जॉनी लीवर के इस पोस्ट के देखने के बाद परेश रावल ने भी अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'धन्यवाद जॉनी भाई, आप हमेशा से मेरे फेवरेट हैं और जितनों को भी मैं जानता हूं उनमें से सबसे बेहतर इंसान आप हैं। जैमी प्रतिभाशाली होने के साथ-साथ खुशियों का भी पिटारा है। भगवान हमेशा आपके साथ रहे।' जैमी प्रतिभाशाली होने के साथ-साथ खुशियों का भी पिटारा है। भगवान हमेशा आपके साथ रहे।'
Updated on:
18 Mar 2020 11:13 am
Published on:
18 Mar 2020 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
