
दीपिका के फैन ने सरेआम सिद्धांत को दी जान से मारने की धमकी, एक्टर ने दिया ये जवाब
बॅालीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) , अनन्या पांडे ( ananya pandey ) और सिद्धांत चतुर्वेदी ( siddhant chaturvedi ) जल्द ही शकुन बत्रा की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर दीपिका और अनन्या के साथ रोमांस करते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन इस खबर के बाद हाल में दीपिका के एक फैन ने सिद्धांत को जान से मारने की धमकी दी है।
जब स्टार ने अपनी फिल्म को लेकर ऐलान किया तो उनके इंस्टाग्राम पेज पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा, भाई मैं तेरा खून कर दूंगा। तुझे दीपिको को रोमांस करने का मौका मिल गया।
इसका जवाब सिद्धांत ने अपने हालिया इंटरव्यू में दिया। उन्होंने कहा, 'ठीक है क्या करू यार। एक बार कर लेंगे रोमांस फिर खून कर लेना मेरा तू ही। उसके बाद मैं ऐसे ही मर जाऊंगा रोमांस करते- करते खुद उनको।'
गौरतलब है कि यह फिल्म एक मॉर्डन लव स्टोरी हो सकती है। फिल्म में दीपिका और सिद्धांत लीड रोल में होंगे वहीं अनन्या सेकेंड लीड में नजर आएंगी। फिल्म एक रोमांटिक कॅामेडी होगी। दरअसल, शकुन बत्रा और करण जौहर इसके लिए एक नई स्टार कास्ट चाहते थे इसलिए उन्होंने अनन्या और सिद्धांत को कास्ट करने का फैसला किया।
Published on:
03 Jan 2020 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
