19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फन्ने खां का दूसरा गाना ‘हल्का हल्का’ हुआ रिलीज, दिखी ऐश्वर्या-राजकुमार की है लव कमेस्ट्री

फन्ने खां का दूसरा गाना 'हल्का हल्का' हुआ रिलीज, दिखी ऐश्वर्या-राजकुमार की है लव कमेस्ट्री

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jul 14, 2018

aishwarya rai

aishwarya rai

डायरेक्टर अतुल मांजरेकर की अपकमिंग मूवी 'फन्ने खां' इन दिनों काफी चर्चा में है। बीते कुछ दिनों पहले मूवी का पहला गाना 'जवां है मोहब्बत' रिलीज हुआ था। इस गाने को दर्शको ने बेहद पसंद भी किया था। साथ ही इसमें ऐश्वर्या ने अपने डांस का जलवा बिखरते हुए नजर आई थीं। लेकिन एक बार फिर से ऐश्वर्या का दूसरा गाना 'हल्का हल्का' यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

सूफी सम्राट नुसरत फतेह अली खान का है गाना

बता दें कि इस मूवी के दूसरे गाने के वीडियो में ऐश्वर्या राय के रॉकस्टार और रोमांटिक दोनों ही रुप देखने को मिले रहे हैं। 'हल्का-हल्का' नाम का यह गाना सूफी सम्राट नुसरत फतेह अली खान के गाने का रीक्रिएट वर्जन है। इस गाने को युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर रिमेक किया गया है। इस गाने को सुनिधि‍ चौहान और दिव्या कुमार ने गाया है वहीं अमित त्रिवेदी ने इसे कंपोज किया है।







राजकुमार राव और ऐश्वर्या की है लव कमेस्ट्री

इस गाने में ऐश्वर्या और राजकुमाार दोनों साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में मूवी के उस सीक्वेल को शामिल किया गया है जिसमें ये एक्टर ऐश्वर्या को किडनैप कर लेता है और किडनैपिंग के बाद ऐश्वर्या और राजकुमार की लव कमेस्ट्री नजर आ रही है। गाने के वीडियो को देखकर आप भी इसमें डूब जाएंगे। जैसे इस गाने का नाम 'हल्का हल्का' है वैसे ही ऐश्वर्या सॉन्ग के इस वीडियो में राजकुमार राव के प्यार में डूब रही हैं। इस सीन को इस गाने के जरिए देखा भी जा सकता है।

वीडियो में रोमांस के अलावा मूव्स भी है

बता दें कि वीडियो में रोमांस के अलावा ऐश्वर्या के डांस मूव्स को भी दिखाया गया है। गाने में ऐश्वर्या का रॉकस्टार, फंकी और सिंपल लुक आकर्षित कर रहा है। गौरतलब है कि अभी तक फिल्मों में नजर आए अपने लुक्स से बिल्कुल अलग और बेहतरीन दिख रही हैं। इस मूवी में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर भी नजर आएंगे और यह फिल्म सिनेमाघरों में 3 अगस्त को दस्तक देगी।