
fanney khan actress pihu sand loose 20 kilo weight in 6 month
एक्ट्रेस पीहू संद जल्द ही फिल्म 'फन्ने खां' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में वह मशहूर एक्टर अनिल कपूर की बेटी का रोल अदा कर रही हैं। फिल्म की कहानी पीहू के सिंगर बनने की है। लेकिन अक्सर अपने मोटापे की वजह से आलोचना का शिकार हो जाती हैं। खास बात यह है कि पीहू ने फन्ने खां के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया है। जी हां, हाल में उन्होंने इस बात का खुलासा किया। साथ ही उनका कहना है कि इस रोल के लिए एक्ट्रेस ने भूमि पेडनेकर से प्रेरणा ली।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
एक इंटरव्यू में पीहू ने कहा,'जब मैंने 'दम लगा के हईशा' देखी। मैंने देखा कि मूवी में भूमि का वजन कितना ज्यादा था लेकिन बड़ी बात ये थी कि उन्होंने शानदार काम किया था। उन्होंने एक्टिंग के लिए वजन बढ़ाया और मैं इसी बात से इंस्पायर हो गई।' आगे पीहू ने कहा कि, 'मैंने भी भूमि पेडनेकर की तरह किया क्योंकि जो मैं फन्ने खां में करने जा रही थी, मुझे उससे बेहद प्यार था। '
आपको बता दें पीहू ने रोल के लिए 6 महीने में 20 किलो वजन बढ़ाया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वजन बढाने के बाद उनका वजन 98 किलो हो गया। जब उनसे पूछा गया कि मोटापे को लेकर वह क्या सोचती हैं। इसपर पीहू ने कहा, 'मोटा होना अच्छा है। मैं अपनी बॉडी पर शर्मिंदा महसूस नहीं करती। सभी ने मुझे कंफर्टेबल फील कराया है।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
मोटापे की वजह से मुझे कुछ हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हुई थीं। लेकिन ये सब चलता है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि मुझे एक्टिंग से प्यार है। इसी के लिए मैंने ये सब किया है।' पीहू ने बताया कि, 'मेरे मोटापे की वजह मेडिकल कंडिशन थी। मैंने 12 साल बाद वजन बढ़ाया है। पतले-मोटे को लेकर होने वाली बहस मुझे समझ नहीं आती है। मैं फिल्म में लता के रोल से खुद को बहुत कनेक्ट कर पाती हूं।'
Updated on:
21 Jul 2018 03:57 pm
Published on:
21 Jul 2018 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
