6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केसरिया गाने का भोजपुरी वर्जन देख चकराया फैंस का सिर, बोले- ये क्या रीमिक्स कर डाला?

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इसी महीने की 9 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। फिल्म ने तगड़ी कमाई भी की। इतना ही नहीं दोनों स्टार्स की फिल्म को विदेशों में भी काफी सराहा गया। वहीं फिल्म के गाने 'केसरिया' को भी खूब पसंद किया गया, लेकिन इस बीच गाने का भोजपुरी वर्जन सामने आया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है।

2 min read
Google source verification
urvashi rautela wishes rishabh pant birthday gives flying kiss in viral video

urvashi rautela wishes rishabh pant birthday gives flying kiss in viral video

आलिया-रणबीर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। फिल्म में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म के गाने 'केसरिया' को भी खूब पसंद किया गया। लोग सपर जमकर थिरके। इस गाने का इस्तेमाल ज्यादातर लोगों ने रिल्स बनाने में किया। अब किसी ने इस गाने में रणबीर द्वारा किए गए डांस स्टेप्स को पवन सिंह के भोजपुरी हिट 'लॉलीपॉप लागेलु' में सिंक किया है।

2008 में आया भोजपुरी गाना 'लॉलीपॉप लागेलु' पर रणबीर के ये डांस स्टेप कमाल के लग रहे हैं। रणबीर भोजपुरी गाने के साथ गजब तरीके से तालमेल बिठाते दिखाई दे रहे हैं। जो भी इसे देख रहा है अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये मस्त लग रहा है।

यह भी पढ़ें- फिल्म 'आदिपुरुष' की खिल्ली उड़ती देख अजय देवगन की कंपनी ने झाड़ा पल्ला?

वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैंने केसरिया गाना कभी देखा नहीं मुझे लगा सच में यही गाना फिल्म में है।

इसके अलावा तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये क्या रिमेक्स कर दिया।

हालांकि केसरिया का ये इकलौता वर्जन नहीं है इसके अलावा गाने को कई और बॉलीवुड गानों के साथ सिंक किया गया है जो देखने में काफी मजेदार हैं यहां देखें और वीडियोज।

कुछ भी कहो ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग से बार बार दे रहे हैं। इससे पहले भी गाने को लेकर एक आर्टिस्ट ने बड़ा खुलासा किया था।

आर्टिस्ट का कहना था कि इस गाने की धुन को दो गानों से कॉपी किया गया है। ये कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट की मिमिक्री करके वाली चांदनी नाम की एक आर्टिस्ट हैं। इन्होंने आलिया की नकल उतारकर खूब वाह वाही बटोरी थी।

उन्होंने दावा किया था कि 'ब्रह्मास्त्र' का 'केसरिया' गाना दो गानों को मिलकर बनाया गाय है। उनके के इस तरह के दावे के बाद हर कोई इस खुलासे से हैरान रह गया था। अपने इस वीडियो पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि 'ब्रह्मास्त्र' के 'केसरिया' गाने की धुन दो गानों से मिलकर बनी है।

उन्होंने बताया कि 'गाने का शुरुआती हिस्सा 'हैरी मेट सेजल' के गाने 'हवाएं' से मिलता है और गाने का ही दूसरा हिस्सा 'लारी छूटी' नाम के गाने से मिलता है। ये गाना 'एक चालीस की लास्ट लोकल' का है'।

यह भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला ने फ्लाइंग किस देकर ऋषभ पंत को 'बर्थ डे' किया विश