scripturvashi rautela wishes rishabh pant birthday gives flying kiss in viral video | उर्वशी रौतेला ने फ्लाइंग किस देकर ऋषभ पंत को 'बर्थ डे' किया विश, लोग बोले- देख रहा है बिनोद | Patrika News

उर्वशी रौतेला ने फ्लाइंग किस देकर ऋषभ पंत को 'बर्थ डे' किया विश, लोग बोले- देख रहा है बिनोद

locationनई दिल्लीPublished: Oct 04, 2022 02:32:35 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

बॉलीवुड की कुछ हस्तियां अपनी फिल्मों से ज्यादा पनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। इनमें से ही एक हैं उर्वशी रौतेला। ये पिछले कुछ समय अपने और क्रिकेटर ऋषभ पंत के रिश्ते और उससे होने वाले विवादों को लेकर चर्चा में हैं। अब एक बार फिर अदकारा ने कुछ ऐसा किया है जिसको लेकर वो सुर्खियों में आ गई हैं।

urvashi rautela wishes rishabh pant birthday gives flying kiss in viral video
urvashi rautela wishes rishabh pant birthday gives flying kiss in viral video
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच कोल्ड वॉर पिछले दिनों खूब चर्चा में रही। दोनों ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए। कुछ दिनों तक दोनों का मामला शांत रहा, अब फिर उर्वशी और ऋषभ चर्चा में आ गए हैं। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Birthday) आज (4 अक्टूबर) अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उर्वशी रौतेला ने उन्हें विश किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.