
sajid khan
तनुश्री-नाना विवाद की लपटें बॉलीवुड में लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। लगातार पुरुष कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं। हाल ही में डायरेक्टर साजिद खान पर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। जिसके बाद साजिद की बहन फराह खान और रिश्ते के भाई फरहान अख्तर का बयान सामने आया है।
फराह ने कहा-प्रायश्चित करना होगा
निर्माता-निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने भाई साजिद खान पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को दुखद बताते हुए कहा कि उसे प्रायश्चित करना होगा। फराह ने ट्वीट किया, 'परिवार के लिए यह दुखद है। हमें कुछ बेहद जटिल मुद्दों से निपटना होगा। अगर मेरे भाई ने ऐसा कुछ किया है, तो उसे प्रायश्चित करना होगा। मैं किसी भी तरह ऐसे व्यवहार का समर्थन नहीं करती और उस हर महिला के साथ खड़ी हूं जिसे पीड़ा पहुंची है।'
खबर से फरहान भी दुखी
साजिद के रिश्ते के भाई फरहान अख्तर ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,'मैं बता नहीं सकता कि कितना स्तब्ध, निराश और दुखी हूं। मैं साजिद से जुड़ी खबरों को अच्छी तरह पढ़ूंगा। मुझे नहीं पता कैसे, लेकिन उन्हें खुद पर लगे आरोपों का प्रायश्चित करना होगा।'
साजिद ने छोड़ी फिल्म
साजिद पर आरोप लगने के बाद अक्षय कुमार ने साजिद के साथ कर रही फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग यह कहते हुए कैंसिल करने का ऐलान कर दिया था, कि पहले यौन शोषण के आरोपों से घिरे शख्स पर कार्रवाई की जाए. इसके तुरंत बाद ही खुद साजिद खान ने अपने ट्विटर पर अपना बयान जारी कर इस फिल्म के निर्देशन से खुद को अलग कर लिया है। साजिद खान ने अपना बयान जारी करते हुए लिखा है, 'मेरे खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों और मेरे परिवार, प्रोड्यूसरों और फिल्म हाउसफुल 4 के सितारों पर पड़ रहे दबाव के चलते मैं अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के चलते इस फिल्म के निर्देशक के पद से खुद को अलग कर रहा हूं... मैं मीडिया में मौजूद अपने साथियों से बस यही विनती करता हूं कि कृपया सच के बाहर आए बिना किसी तरह के निर्णय पर न पहुंचें।'
Published on:
12 Oct 2018 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
