
Farah Khan: फेमस फिल्म मेकर फराह खान एक्टर अनिल कपूर के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) के नए एपिसोड में नजर आईं। यहां उन्होंने बताया कि वो सबको बाहर डांट लगाती हैं, लेकिन घर में उनकी बोलती बंद हो जाती है।
फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने बताया कि उनके परिवार में किसकी चलती है, और कैसे घर पर उनके पति शिरीष कुंदर के होने पर किरदार बदल जाते हैं क्योंकि वही बॉस होते हैं।
कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान फराह ने बताया कि घर पर उनके पति-फिल्ममेकर और फिल्म एडिटर शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) ज्यादा बातूनी हैं। कपिल ने फराह से पूछा, "जब वह डायरेक्टर होती हैं तो सभी को डांटती हैं। दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या आपने कभी घर पर शिरीष को डांटा है?"
ओटीटी न्यूज हिंदी में पढ़ें-OTT News In Hindi
फराह जवाब देती हुई कहती हैं, ''मेरे लिए यह उल्टा है। शिरीष घर का बॉस है। जब वह बाहर होते हैं तो कुछ नहीं बोलते। घर पर वह इतना बोलते हैं कि हम सब सोफे के पीछे छिप जाते हैं। वह आते हैं और हमें लेक्चर देना शुरू कर देते हैं। इसलिए, घर पर मैं बहुत शांत रहती हूं।''
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' शनिवार रात आठ बजे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है।
Published on:
23 May 2024 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
