scriptसबको डांटने वाली Farah Khan की बोलती इनके आगे हो जाती है बंद, इनको देखते जाती हैं छुप | Farah Khan Reveals Her Husband Shirish Kunder Is Boss At Home In The Great Indian Kapil Show | Patrika News
बॉलीवुड

सबको डांटने वाली Farah Khan की बोलती इनके आगे हो जाती है बंद, इनको देखते जाती हैं छुप

Farah Khan: फेमस फिल्म मेकर फराह खान लोगों को डांट लगाते दिख जाती हैं। मगर एक शख्स के सामने इनकी बोलती बंद हो जाती है।

मुंबईMay 23, 2024 / 06:38 pm

Jaiprakash Gupta

Farah Khan Reveals Her Husband Shirish Kunder Is Boss At Home
Farah Khan: फेमस फिल्म मेकर फराह खान एक्टर अनिल कपूर के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के नए एपिसोड में नजर आईं। यहां उन्होंने बताया कि वो सबको बाहर डांट लगाती हैं, लेकिन घर में उनकी बोलती बंद हो जाती है।
farah khan kapil sharma
फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने बताया कि उनके परिवार में किसकी चलती है, और कैसे घर पर उनके पति शिरीष कुंदर के होने पर किरदार बदल जाते हैं क्योंकि वही बॉस होते हैं।
यह भी पढ़ें TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में नहीं सुनाई देगा जेठालाल का ये फेमस डायलॉग, मजबूरन हटाना पड़ा

कौन है घर का बॉस?

कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान फराह ने बताया कि घर पर उनके पति-फिल्ममेकर और फिल्म एडिटर शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) ज्यादा बातूनी हैं। कपिल ने फराह से पूछा, “जब वह डायरेक्टर होती हैं तो सभी को डांटती हैं। दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या आपने कभी घर पर शिरीष को डांटा है?”
यह भी पढ़ें फैमिली के सामने Ranbir Kapoor का फूटा भांडा, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

farah khan movies

बच्चों सहित सोफे के पीछे छुप जाती हैं

ओटीटी न्यूज हिंदी में पढ़ें-OTT News In Hindi

फराह जवाब देती हुई कहती हैं, ”मेरे लिए यह उल्टा है। शिरीष घर का बॉस है। जब वह बाहर होते हैं तो कुछ नहीं बोलते। घर पर वह इतना बोलते हैं कि हम सब सोफे के पीछे छिप जाते हैं। वह आते हैं और हमें लेक्चर देना शुरू कर देते हैं। इसलिए, घर पर मैं बहुत शांत रहती हूं।”
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ शनिवार रात आठ बजे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / सबको डांटने वाली Farah Khan की बोलती इनके आगे हो जाती है बंद, इनको देखते जाती हैं छुप

ट्रेंडिंग वीडियो