20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Metoo: फराह खान ने भाई साजिद को लेकर किया ट्वीट, आईं पीड़ित महिलाओं के समर्थन में

#Metoo अभियान के तहत फिल्ममेकर साजिद खान पर उनकी Ex-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Oct 13, 2018

farah khan

farah khan

फिल्ममेकर साजिद खान पर सलोनी चोपड़ा और जर्नलिस्ट के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। साल 2014 में आई फिल्म 'उंगली' की एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट ने कहा कि उनके पास सबूत के तौर पर कोई स्क्रीनशॉट्स तो नहीं हैं लेकिन वह बस इंतजार कर रही थीं कि कोई आगे आए जिसके बाद वह भी अपनी बात रख सकें। वहीं अब साजिद खान की बहन फराह खान ने भी ट्वीट किया और साजिद को समर्थन ना देते हुए पीड़ित महिलाओं के समर्थन में आई हैं।

फराह ने ट्वीट में लिखा,

'मेरे परिवार के लिए यह दिल को तोड़ देने वाला समय है। हमें बड़े मुश्किल मुद्दों से गुजरना होगा। अगर मेरे भाई ने गलत व्यवहार किया है, तो उसे इसका प्रायश्चित करना होगा। मैं किसी भी प्रकार से इस व्यवहार का समर्थन नहीं करूंती हूं और मैं हर पीड़ित महिला के साथ खड़ी हूं।'

साजिद खान एक सीरियल क्रिमिनल हैं: रेचेल
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस रेचेल ने कहा, 'लोगों को यह जानने की जरूरत है कि साजिद खान एक सीरियल क्रिमिनल हैं।' #Metoo कैंपेन के तहत रेचेल ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा, 'सभी को फाइनल किया जा चुका था। बस एक तीसरी लड़की बची थी। मुझे मेरी एजेंसी से एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि साजिद को फिल्म 'हमशकल्स' के लिए एक तीसरी लीड एक्ट्रेस की जरूरत है।' रेचेल ने कहा कि जब पहली बार साजिद ने फोन कॉल पर उनके साथ बदतमीजी की। उन्होंने कॉल पर उनसे कहा, 'हैलो बंगाल टाइग्रेस! तुम बंगाली बहुत हॉट होती हो।' क्योंकि रेचेल ने उन्हें अपने बारे में यह नहीं बताया था कि वह बंगाल से हैं तो उन्होंने साजिद से पूछा कि उन्हें यह कैसे पता है? जवाब में साजिद ने कहा, 'मैंने तुम्हारे बारे में गूगल पर ढूंढा था डार्लिंग।' इसके बाद सब कुछ बहुत ही खराब होता चला गया। एक दिन जब साजिद की मां उनके घर पर नहीं थीं तब उन्होंने रेचेल को अपने घर बुलाया और बेडरूम में उनके साथ बदसलूकी की। रिपोर्ट में दिए गए रेचेल के बयान के मुताबिक साजिद ने रेचेल के सीने को छुआ और उनके प्राइवेट पार्ट्स के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं।'

Ex-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा का गंभीर आरोप:
#Metoo अभियान के तहत फिल्ममेकर साजिद खान पर उनकी Ex-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाए। सलोनी ने एक वेबसाइट पर पोस्ट लिखकर अपनी आपबीती सुनाई है। इसे उन्होंने ट्वीट भी किया है। सलोनी ने साजिद पर हैरेसमेंट और शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि साजिद उनसे अश्लील फोटो मांगते थे और गंदी बातें करते थे। साजिद की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।