12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपना गाना हिट कराने के लिए ये टोटका अपनाती हैं फराह, आज तक नहीं हुईं फेल…

इन दिनों फराह खान अपने भाई साजिद खान की फिल्म 'हाउसफुल 4' के गानों को कोरियोग्राफ करने में लगी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 15, 2018

farah khan wear her lucky shirt for housefull 4 song

farah khan wear her lucky shirt for housefull 4 song

बॅालीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान एक बार फिर फॅार्म में आ चुकी हैं। पैर में चोट लगने कारण उन्होंने कुछ दिन का ब्रेक लिया हुआ था और अब एक बार फिर वह काम पर वापस लौट आई हैं। इन दिनों वह अपने भाई साजिद खान की फिल्म 'हाउसफुल 4' के गानों को कोरियोग्राफ करने में लगी हैं। हाल में हाउसफुल के सेट से एक तसवीर सामने आई हैं जिसमें वह तीनों हीरोइन्स कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े के साथ पोज देती दिखाई दीं। उसी दौरान एक खास बात नोटिस की गई।

अगर आप गौर करें तो फराह ने उस दौरान वही शर्ट पहनी हुई थी जो कि उन्होंने तारीफा गाने की कोरियोग्राफी के दौरान पहनी थी। इतना ही नहीं उन्होंने धड़क के गाने झिंगाट की कोरियोग्राफी के दौरान भी सेम शर्ट पहनी हुई थी।

द स्काई इज पिंक' में काम करने के साथ ही प्रियंका करने जा रही नया रिकॅार्ड कायम, किसी एक्ट्रेस ने नहीं किया आजतक

Housefull 4 song" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/15/farah1_3103623-m.jpg">

'तारीफां' गाना आते ही सुपहिट हो गया था। इसी तरह धड़क का 'झिंगाट' गाना रिलीज होते ही हर किसी की जुबां पर आ गया था। तो कहना गलत नहीं होगा कि फराह इस शर्ट को अपनी लकी शर्ट मानती हैं तभी तो वह अपने हर गाने की कोरियोग्राफी के दौरान वहीं शर्ट पहनती हैं।

PHOTOS: ब्लू डैनिम में बेबी बंप फ्लॅान्ट करती दिखीं मीरा, दोस्तों संग कैफे में बिताया खास वक्त

बता दें 'हाउसफुल 4' फिल्म में एक बार फिर अक्षय के साथ रितेश देशमुख और बॉबी देओल नजर आने वाले है। हाल में इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार से बातचीत की गई। उन्होंने कहा, ‘मुझे फुल ऑन कॉमेडी फिल्म किए हुए काफी वक्त हो चुका है। यह एक ऐसा जॉनर है जिसे करते हुए मुझे काफी खुशी होती है। 'हाउसफुल 4' मेरे लिए तीन महीने के वैकेशन जैसा होने वाला है। मेरे लिए यह पुराने दोस्तों के साथ रीयूनियन जैसा है।’ चलिए उम्मीद करते हैं कि 'हाउसफुल' की ये चौथी सीरीज भी बॅाक्स ऑफिस पर हिट साबित हो।

बेपनाह में जेनिफर को देख करण ने की उनकी खूबसूरती की तारीफ, क्या आज भी करते हैं प्यार?