
farah khan wear her lucky shirt for housefull 4 song
बॅालीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान एक बार फिर फॅार्म में आ चुकी हैं। पैर में चोट लगने कारण उन्होंने कुछ दिन का ब्रेक लिया हुआ था और अब एक बार फिर वह काम पर वापस लौट आई हैं। इन दिनों वह अपने भाई साजिद खान की फिल्म 'हाउसफुल 4' के गानों को कोरियोग्राफ करने में लगी हैं। हाल में हाउसफुल के सेट से एक तसवीर सामने आई हैं जिसमें वह तीनों हीरोइन्स कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े के साथ पोज देती दिखाई दीं। उसी दौरान एक खास बात नोटिस की गई।
अगर आप गौर करें तो फराह ने उस दौरान वही शर्ट पहनी हुई थी जो कि उन्होंने तारीफा गाने की कोरियोग्राफी के दौरान पहनी थी। इतना ही नहीं उन्होंने धड़क के गाने झिंगाट की कोरियोग्राफी के दौरान भी सेम शर्ट पहनी हुई थी।
'तारीफां' गाना आते ही सुपहिट हो गया था। इसी तरह धड़क का 'झिंगाट' गाना रिलीज होते ही हर किसी की जुबां पर आ गया था। तो कहना गलत नहीं होगा कि फराह इस शर्ट को अपनी लकी शर्ट मानती हैं तभी तो वह अपने हर गाने की कोरियोग्राफी के दौरान वहीं शर्ट पहनती हैं।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
बता दें 'हाउसफुल 4' फिल्म में एक बार फिर अक्षय के साथ रितेश देशमुख और बॉबी देओल नजर आने वाले है। हाल में इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार से बातचीत की गई। उन्होंने कहा, ‘मुझे फुल ऑन कॉमेडी फिल्म किए हुए काफी वक्त हो चुका है। यह एक ऐसा जॉनर है जिसे करते हुए मुझे काफी खुशी होती है। 'हाउसफुल 4' मेरे लिए तीन महीने के वैकेशन जैसा होने वाला है। मेरे लिए यह पुराने दोस्तों के साथ रीयूनियन जैसा है।’ चलिए उम्मीद करते हैं कि 'हाउसफुल' की ये चौथी सीरीज भी बॅाक्स ऑफिस पर हिट साबित हो।
Updated on:
16 Jul 2018 03:33 pm
Published on:
15 Jul 2018 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
