27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तीस मार खां’ पर फराह खान का बयान कहा- Gen-Z को सबसे ज़्यादा पसंद…

Farah Khan Statement On: फेमस फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने 'तीस मार खां' Gen-Z का पसंदीदा फिल्म बताते हुए कहा…

2 min read
Google source verification
'तीस मार खां' पर फराह खान का बयान कहा- Gen-Z को सबसे ज़्यादा पसंद...

(फोटो सोर्स: फराह खान X)

Farah Khan: बॉलीवुड की फेमस फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने साल 2010 में कॉमेडी फिल्म 'तीस मार खां' बनाई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरीके से फ्लॉप हुआ था। इसके साथ ही अब 15 साल बाद उन्होंने फिल्म की असफलता को याद करते हुए कहा 'जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई, तब बॉलीवुड के कई लोगों ने खुशी जताई थी। लेकिन ये फिल्म खुद में खास थी।

फराह खान का बयान कहा

इसके साथ ही फराह खान ने कैंडिड मेमोरी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा जब अक्षय और कैटरीना के संग तीस मार खान बनाई और वो फ्लॉप हो गई तो फैंस से निगेटिव रिस्पॉन्स मिला। वो हाल में जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के मुंबई स्थित घर पर गई थीं। उनके साथ उनके फेवरेट कुक दिलीप भी मौजूद थे। दोनों की बातचीत के दौरान फराह ने अपनी फिल्म 'तीस मार खां' का जिक्र किया। फराह ने आगे बताया कि 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री में लोग दूसरों की नाकामी से ज्यादा खुश होते हैं, बजाय किसी की कामयाबी के। मुझे याद है कि जब 'तीस मार खां' रिलीज हुई थी। तो इंडस्ट्री में एक तरह का जश्न जैसा माहौल था। जिन लोगों के साथ मैंने पहले काम किया था, वे कह रहे थे, 'अब आई ना लाइन पर।'

जेनरेशन Z के लिए ये कल्ट फिल्म

बता दें कि ये 'तीस मार खां आज की जेनरेशन Z के लिए एक कल्ट फिल्म है, उन्हें मेरी बाकी फिल्मों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। लेकिन ये फिल्म जेनरेशन Z को काफी पसंद आया है। हम फिर बनाएंगे और इससे भी बेहतर बनाएंगे।' फराह ने ऐसा इसीलिए कहा क्योंकि इसके छोटे-छोटे पार्ट सोशल मीडिया पर अब भी काफी वायरल होते रहते है। हालांकि इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के अलावा अक्षय खन्ना, आर्य बब्बर, रघु राम, राजीव लक्ष्मण और अली असगर जैसे कलाकार नजर आए थे। सलमान खान और अनिल कपूर के अलावा चंकी पांडे का भी कैमियो था। फिल्म का गाना 'शीला की जवानी' उस समय जबरदस्त हिट साबित हुआ था।