
Fardeen Khan: बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान ने अपनी 2001 में रिलीज़ हुई रोमांस-थ्रिलर फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया’ के आइकॉनिक गाने ‘कम्बख्त इश्क़’ का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। गाने के 24वीं सालगिरह (Kambakht Ishq Song 24th Anniversary) पर फरदीन ने इस खास लम्हे को याद किया और बताया कि किस तरह इस गाने ने उनकी जिंदगी को बदल के रख दिया।
इंस्टाग्राम पर गाने के वीडियो को शेयर करते हुए फरदीन खान (Fardeen Khan) ने कैप्शन में लिखा, “24 साल पहले, ‘प्यार तूने क्या किया’ के गाने ‘कम्बख्त इश्क’ ने मेरी जिंदगी को बदल कर रख दिया। यह कितना शानदार सफर रहा।”
उन्होंने आगे बताया, “मैं उन सभी का आभारी हूं, जो इसका हिस्सा थे, लेकिन सबसे ज्यादा आप सभी का आभारी हूं, जिन्होंने इसे सफल बनाया। आप सभी का धन्यवाद और अपना प्यार भेज रहा हूं।”
बता दें ‘कम्बख्त इश्क’ गाना फरदीन खान और उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया है। फरदीन खान के पोस्ट पर प्रशंसकों ने भी खास प्रतिक्रियाएं दीं।
एक यूजर ने लिखा, “मेरे पसंदीदा गानों में से एक, यह वाकई एक मास्टरपीस था।”
दूसरे यूजर ने कहा, “स्कूल के दिनों में यह मेरे पसंदीदा गानों में से एक था। आपने बॉलीवुड में 'लेडी किलर' की छवि हासिल की।”तीसरे यूजर ने कहा, "आपको पता नहीं है कि 80 के दशक के बच्चों के लिए इस गाने का क्या मतलब था।”
'प्यार तूने क्या किया' का गाना ‘कम्बख्त इश्क’ बॉलीवुड के म्यूजिक इतिहास के सबसे शानदार और सफल ट्रैक में से एक है। गाने को आवाज आशा भोसले, सुखविंदर सिंह और सोनू निगम ने दी है, जो एनर्जेटिक धुन के साथ दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करता है। इस गाने को संदीप चौटा ने कंपोज किया था और इसके बोल नितिन रायकवार ने लिखे थे।
रजत मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'प्यार तूने क्या किया' एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण फेमस निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने किया है। फिल्म में फरदीन खान के साथ उर्मिला मातोंडकर और सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Published on:
27 Apr 2025 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
