
फरदीन खान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 'हीरामंडी' से की थी और अब वह वेब सीरीज 'विस्फोट' में एक्शन अवतार में नजर आएंगे।
फरदीन खान ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' के जरिए एक मजबूत वापसी की थी। भले ही उनका किरदार सीमित था, लेकिन उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद फरदीन, अक्षय कुमार, वाणी कपूर और तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'खले खेल में' नजर आए, जिसमें भी उनके अभिनय को खूब सराहा गया।
फरदीन खान और रितेश देशमुख की जोड़ी वेब सीरीज 'विस्फोट' में नजर आएगी। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे दो अलग-अलग व्यक्तियों की जिंदगी एक-दूसरे से टकरा जाती है और यह कहानी कई सस्पेंस और ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ती है। रितेश देशमुख एक पायलट का किरदार निभा रहे हैं, जबकि फरदीन खान एक गरीब व्यक्ति के रूप में नजर आएंगे।
'विस्फोट' एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जो प्यार, धोखे, सस्पेंस और अपराध से भरी हुई है। ट्रेलर से पता चलता है कि जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे सस्पेंस भी बढ़ता जाता है। फैंस इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसे पहले ही सुपरहिट करार दे चुके हैं।
'विस्फोट' 6 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज में फरदीन खान और रितेश देशमुख के साथ-साथ क्रिस्टल डीसूजा, प्रिया बापट, और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। हालांकि, इस सीरीज को देखने के लिए आपको जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
Published on:
03 Sept 2024 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
