26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मोटापे’ पर बन रहे मजाक से इस एक्टर का पारा हुआ हाई! कहा- खुद को आइने में देख…

लगातार लोग उनके बढ़ते वजन का मजाक बना रहे हैं। इसी के चलते हाल में एक्टर ने इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 18, 2019

'मोटापे' पर बन रहे मजाक से इस एक्टर का पारा हुआ हाई!  कहा- खुद को आइने में देख...

'मोटापे' पर बन रहे मजाक से इस एक्टर का पारा हुआ हाई! कहा- खुद को आइने में देख...

बॅालीवुड एक्टर Fardeen Khan काफी वक्त से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं। अब उन्हें फिल्मों में काम किए काफी वक्त बीत चुका है। लेकिन अभी भी कुछ ट्रोलर्स हैं जो लगातार फरदीन को निशाना बनाए हुए हैं। लगातार लोग उनके बढ़ते वजन का मजाक बना रहे हैं। इसी के चलते हाल में फरदीन ने इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।

हाल में एक्टर ने इस बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘मुझे बेकार में ही टारगेट किया गया। अब हमें इन सभी चीजों से ऊपर उठना चाहिए। इन चीजों की फिक्र मैं करना छोड़ चुका हूं। मैं जो हूं उसमें खुश हूं। खुद को आईने में देख कर खुश हूं। मैंने खुद को स्वीकार किया है। जो नहीं कर सकता न करे। अब मैं इन बातों पर हंसता हूं। अब मैं अपने बारे में लिखा हुआ कुछ नहीं पढ़ता।’

फरदीन ने आगे कहा कि वह अपने एक्टिंग कॅरियर में वापसी करना चाहते हैं। लेकिन अब वह बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम करना चाहते हैं।

इसपर वह प्रॉपर प्लानिंग कर रहे हैं। इसके चलते फरदीन जल्द ही पर्दे पर वापसी कर सकते हैं।