Don 3 Announcement: फरहान अख्तर ने फिल्म डॉन 3 की अनाउंसमेंट कर दी है फरहान ने कहा है कि डॉन 3 के साथ नया युग लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान की जगह डॉन 3 में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। जिसके बाद फैंस गुस्सा हो गए हैं।
Farhan Akhtar announces Don 3: फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 की ये लेटेस्ट खबर जहां कुछ लोगों के लिए शॉकिग हैं तो वहीं कुछ फैंस फिल्म की इस लेटेस्ट न्यूज से बेहद खुश हैं। खबर आई है कि फिल्म में किंग खान शाहरुख की जगह रणवीर सिंह ने ले ली है।
फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने मंगलवार को 'डॉन 3' का आखिरकार ऐलान कर ही दिया है। अब फैंस को गदर 2 के साथ डॉन 3 का भी तड़का देखने को मिल सकता है। खास बात ये है कि रणवीर सिंह इस बार शाहरुख खान को रिप्लेस करते हैं। पढ़िए पूरी डिटेल।
फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने मंगलवार को 'डॉन 3' का ऐलान कर दिया। साथ ही एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया। जब दर्शक 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में 'गदर 2' देखने जाएंगे तो उन्हें 'डॉन 3' के टीजर वीडियो का भी तोहफा मिल सकता है। वहीं ये भी साफ हो जाएगा कि आखिर क्या सच में रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को 'डॉन 3' में रिप्लेस कर दिया है।
ट्विटर यानी X पर फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' का वीडियो शेयर करते हुए ऑफिशियल तौर पर फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस वीडियो में केवल फिल्म का लोगो देखने को मिल रहा है। साथ ही लिखा है, 'एक नए युग की शुरुआत' । इसके अलावा ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि ये कहा जा रहा है कि 11 अगस्त 2023 को फिल्म का टीजर रिलीज हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा किया जा रहा है कि 'डॉन 3' में शाहरुख खान नजर नहीं आएंगे। इस बार रणवीर सिंह को 'डॉन' के रूप में जनता देखने वाली है। बस टीजर का इंतजार है, जब मेकर्स इन बड़ी खबरों को कंफर्म भी करेंगे। फिलहाल इस बारे में फरहान अख्तर ने कोई बयान जारी नहीं किया है।
रणवीर सिंह ने तो डॉन 3 के लिए तैयारी भी कर ली है
'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'डॉन 3' के लिए रणवीर सिंह ने अनांसमेंट वीडियो भी शूट कर लिया है। अब इस हफ्ते इसका टीजर भी मेकर्स जारी कर देंगे। Gadar 2, OMG 2 और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ 'डॉन 3' का तड़का भी फैंस को देखने को मिल सकता है।