8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रोलिंग से परेशान होकर फरहान अख्तर ने शख्स से मांगा उसका पता

एक्टर फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं। हाल ही में कोविड वैक्सीन की कीमत पर सवाल उठाने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

2 min read
Google source verification
farhan_akhtar.jpg

Farhan Akhtar

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेलेब्स अपनी फोटोज़ व विचार शेयर करते हैं। लेकिन कई बार उन्होंने जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। कई बार तो सेलेब्स अच्छा काम करने पर भी ट्रोल हो जाते हैं। लेकिन अब सेलेब्स भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। ऐसा ही कुछ किया बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने। कोविड वैक्सीन के एक ट्वीट पर यूजर ने जब उन्हें ट्रोल किया तो उन्होंने भी पलटकर करारा जवाब दिया।

कोविड वैक्सीन की कीमत पर उठाए सवाल
दरअसल, फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। वह बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं। कुछ दिनों पहले फरहान ने कोविड की कीमत बढ़ाने पर ट्वीट के जरिए सवाल किया था। जिसके बाद लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया। फिर वैक्सीन की कीमत कम करने पर सरकार का रिएक्शन देखकर एक्टर ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'ओह देखो मेरे प्यारे ट्रोल्स। सरकार भी वैक्सीन के दाम घटाने के लिए पूछ रही है। उम्मीद करता हूं कि आप सभी उनका भी TL अर्थ व्यवस्था पर लेक्चर से भर दोगे, जो आप मुझे दे रहे थे। तब तक मास्क पहने रखिए, घर पर रहिए और अपना मुंह धोइए.. मेरा मतलब है हाथ!!'

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
इसके बाद भी ट्रोलर्स बाज नहीं आए। उन्होंने इस पर भी फरहान को ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने फरहान को ट्रोल करते हुए लिखा, 'तेरे लिए ही कर रहे हैं, वरना कोरोना फैलाएगा'। जिस पर एक्टर ने एक बार फिर ट्रोलिंग का मुहंतोड़ जवाब दिया। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'पता दे तेरा, नया जोक बुक भेजता हूं'। इसके साथ ही, उन्होंने समाज सेवा जैसा हैशटैग का इस्तेमाल किया। लोग फरहान के जवाब को काफी पसंद कर रहे हैं। उनके कई फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं। फैंस ने फरहान का समर्थन करते हुए उनकी बात को सही ठहराया।