
उधर रिलीज हुआ 'Ms Marvel' का टीजर, इधर ट्रोल हुए Farhan Akhtar
हाल में ‘मिस मार्वल’ (Ms Marvel) के चौथे एपिसोड का टीजर जारी हुआ है, जिसमें फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) भी नजर आ रहे हैं. टीजर को देखने के बाद पता चलता है कि वो भी इस सीरीज में है और ‘वलीद’ के किरदार में नजर आएंगे. साथ ही उनका लुक भी वायरल हो रहा है. फरहान ने सीरीज में इमान वेल्लानी के सुपरहीरो किरदार कमाला खान को उसकी परदादी के बारे में सच्चाई का पता लगाने में मदद की है. साथ ही इस सीरीज से उनका किरदार सामने आने के बाद वो सोशल मीडिया पर बूरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं.
यूजर्स को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि फरहान अख्तर ऐसी किसी सीरीज में नजर आ सकते हैं. वहीं फरहान के फैंस सीरीज में उनके किरदार को खूब पसंद भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ने उनको खूब ट्रोल किया है. कई यूजर्स को उनकी बोली हुई इंग्लिश समझ नहीं आ रही हैं, तो कुछ यूजर्स का कहना है कि इस सीरीज में फरहान का क्या काम? वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इसका रोल तो शुरू होते ही खत्म हो गया फिर क्यों ही किया ये रोल? ऐसे कई सारे ट्वीट सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
एक यूजर ने लिखा 'इस राल में तो फरहान अख्तर मोटा दिख रहा है. Boooo. फवाद खान कहां है?'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'फरहान अख्तर की जगह फवाद खान होता तो सीरीज देखने का अलग ही मजा होता'. वहीं कुछ यूजर्स फरहान के रोल को टीजर में देखने के बाद इसको Bycott करने तक की बात कह रहे हैं. वहीं टीजर में फरहान पीले और लाल रंग के आउटफिट में नजर आए थे. साथ ही उनकी लंबी दाढ़ी और लंबे बालों में देखा जा सकता है. टीजर में वे इमान वेल्लानी के कमाला खान से कहता हैं कि 'जिसे आप चाहते हैं वह आपको ढूंढ रहा है'.
साथ ही इस टीजर को खुद फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, जिसके साथ वो लिखते हैं 'आपको 'वलीद' से परिचित कराना मेरी खुशी है! Ms Marvel के नए एपिसोड में मुझे देखें @Disneyplushs', जिसके बाद उनके इस ट्वीट पर उनको ट्रोल करने वालों की लाइन लगी हुई है. कुछ यूजर्स का कहना है कि 'नहीं देखेंगे. पहले उदयपुर घटना पर कुछ बोलों उसको लेकर तो एक दम छूप हो'. इसके अलावा कई यूजर्स को उनका Ms Marvel सीरीज में आना पसंद नहीं आया.
यह भी पढ़ें:
Updated on:
30 Jun 2022 12:24 pm
Published on:
30 Jun 2022 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
