
Farhan Akhtar
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर एक यूजर ने ट्वीट कर ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन मामला उलट गया और उस यूजर ने फरहान(farhan akhtar) को ही ट्रोल कर दिया। डॉन और दिल चाहता है जैसी हिट फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके फरहान अख्तर(farhan akhtar) को ट्विटर यूजर गीतिका ने टैग करते लिखा था कि - आप लोग अपनी कौम तक पहुंचे, और उनसे कहें कि मेरे देश की संपत्ति को बर्बाद ना करें। फिर जब इन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जाएगा और पीटा जाएगा, तब रोना मत। इस ट्वीट में फरहान के साथ-साथ समेत जावेद(javed akhtar) अख्तर और शबानी आजमी को भी टैग किया।
इस ट्वीट के जवाब में इसके बाद फरहान ने लिखा- "डेविड धवन (David Dhawan) से अनुरोध करूंगा कि आपको 'बिगॉट नंबर' में कास्ट करें, आप इस किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।" बता दें बिगॉट का मतलब कट्टर होता है।फरहान को ये ट्वीट करना मंहगा पड़ गया। इस ट्वीट के बाद उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस लॉजिक के हिसाब से तो तुम्हें ही डेविड धवन से रोल मांगना चाहिए।
एक अन्य यूजर ने लिखा- अपने भाइयों के खिलाफ कभी नहीं बोलोगे। एक ने लिखा- पर्दे पर मिल्खा सिंह बनने से कोई असल में मिल्खा नहीं बनता, जिस देश ने तुम्हें स्टार बनाया उसी देश की राष्ट्रीय सम्पति नष्ट करने पर हर्षित हो रहे हैं।
Published on:
15 Dec 2019 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
