29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुपे रुस्तम निकले फरहान अख्तर, पहले छुपकर सगाई..अब चल रही शादी की तैयारी! जानें वेन्यू से लेकर डेट तक…

Farhan akhtar और Shibani Dandekar जल्द ही शादी करने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 09, 2019

Farhan akhtar wedding with Shibani Dandekar this year birthday special

Farhan akhtar wedding with Shibani Dandekar this year birthday special

बॅालीवुड स्टार फरहान अख्तर और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। पिछले साल दोनों को कई बार साथ स्पॅाट किया गया। ये जोड़ा खुद बोले या न बोले पर सभी को खबर लग चुकी है कि ये कपल अपने रिश्ते को एक नया नाम देने जा रहा है। जी हां, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर जल्द ही शादी करने वाले हैं।

डीएनए की खबर के मुताबिक दोनों इसी साल मार्च या अप्रैल तक शादी करेंगे। सुनने में आ रहा है कि दोनों ने सगाई भी कर ली है और अब वेडिंग प्लानर्स की बुकिंग करना ही बाकी रह गया है।

फरहान अख्तर के एक नजदीकी जानकार ने बताया कि 'वो अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं और फरहान के बच्चे भी शिबानी से घुलमिल गए हैं।

गौरतलब है कि ये फरहान की दूसरी शादी होगी। इससे पहले फरहान ने अधुना भबानी के साथ शादी की थी। इसके अलावा अगर फरहान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में उनके पति के किरदार में दिखने वाले हैं। इस फिल्म को सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं। ये फिल्म आयशा चौधरी की बायोपिक है जिन्हें 'पाल्मोनरी फाइब्रोमा' नाम की लाइलाज बिमारी थी।