
Farooq Sheikh had passion for acting he worked for free in the film
फारुक शेख (Farooq Sheikh) ने हिंदी फिल्म जगत में बेहद कम उम्र में अपनी करियर की शुरुआत की थी और बता दे कि फारुक शेख (Farooq Sheikh) का पहली फिल्म ही हिट साबित हुई थी। लेकिन यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि फारुक शेख (Farooq Sheikh) को एक्टिंग का ऐसा नसा था की उन्होने अपनी पहली फिल्म ही बिना फीस लिए किया था।
फारुक शेख ने करियर की शुरुआत फिल्म ‘गरम हवा’ से की थी। 1973 में रिलीज हुई यह फिल्म हिट हुई थी।डायरेक्टर एमएस सथ्यू जब यह फिल्म बना रहे थे तो उन्हें उस वक्त ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो बिना फीस के काम करने को तैयार हो जाए।
जब यह बात फारुक शेख को पता चला तो वह बिना देर किए इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए। हालांकि, बाद में फारुक शेख (Farooq Sheikh) को पांच साल बाद उनकी मेहनत के पैसे मिले थे। फारुख शेख की ये पहली कमाई महज 750 रुपए थी।
इस फिल्म के बाद उन्होंने साल 1977 में ‘शतरंज के खिलाड़ी’, 1979 में ‘नूरी’, 1981 में ‘चश्मे बद्दूर’, 1983 में ‘किसी से न कहना’ में भी काम किया था।रुक शेख (Farooq Sheikh) की जोड़ी 80 के दशक में दीप्ती नवल के साथ हिट हुई।इस जोड़ी की आखिरी फिल्म ‘लिसन अमाया’ 2013 में रिलीज हुई थी।
1988 में फारुक शेख (Farooq Sheikh) ने सलमान खान (Salman Khan) की डेब्यू फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में उनके बड़े भाई। साल 2013 में 28 दिसंबर को दुबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। बता दें कि फारुक शेख की पत्नी का नाम रूपा शेख है और उनके दो बच्चे हैं।
Updated on:
05 Apr 2022 12:25 pm
Published on:
05 Apr 2022 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
