27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिंक सिटी के रहने वाले फैशन डिजाइनर राजेश के कपड़ों में नजर आता है रंगों का बेहतर कॉम्बिनेशन

राजेश के पिता चाहते थे कि वो भी उन्हीं की तरह मेडिकल फील्ड को चुनें। लेकिन उनका बचपन से ही क्रिएटिव फील्ड में जाने का मन था

2 min read
Google source verification
rajesh pratap singh

rajesh pratap singh

राजेश प्रताप सिंह फैशन की दुनिया का एक जानामाना नाम है। राजेश के डिजाइन किए हुए कपड़े भारत ही नही बल्कि पूरे देश में पसंद किए जाते हैं। राजेश रंगों के शहर जयपुर के रहने वाले है। राजेश ने 1994 में NIFT Delhi से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। ग्रेजुएशन के पहले राजेश ने दिल्ली के डिजाइनर डेविड इब्राहीम के पास एक वर्ष ट्रेनिंग की थी। उन्होंने इसके बाद फैशन इंडस्ट्री में भारत और इटली में दो साल अनुभव लेने के बाद राजेश ने 1997 में अपने डिजाइनस को लोगों के सामने लाना शुरू किया।

पाकिस्तान में भारतीय फैशन का झंडा गाड़ने वाली डिजाइनर हैं अनामिका, जानें इनकी गाथा
राजेश की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो एक डॉक्टर परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता एक हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। राजेश के पिता चाहते थे कि वो भी उन्हीं की तरह मेडिकल फील्ड को चुनें। लेकिन उनका बचपन से ही क्रिएटिव फील्ड में जाने का मन था। इसी वजह से राजेश ने डिजाइनिंग को अपने करियर को रूप में चुना।

आनंद काबरा: डॉक्टरी की पढ़ाई को छोड़ चुना फैशन का कारोबार

राजेश के डिजाइन किए हुए कपड़े बेहद ही खूबसूरत होते हैं। उनके डिजाइन किए हुए कपड़ों में एक खास बात ये है कि वो रंगों और फैब्रिक्स का बेहद ही अनोखा तालमेल बिठाते हैं। जिसकी वजह से उनके डिजाइन दूसरों से अलग नजर आते हैं। राजेश के डिजाइन किए हुए कपड़ों का कलेक्शन न सिर्फ भारत में बल्कि पेरिस और मिलान में पसंद किए जाते हैं।

AIFW snapshot..Image: Namit Sirohi Styling: Nikhil D #aifwss17 #aifw #rajeshpratapsingh

A post shared by RajeshpratapSingh (@rajeshpratapsinghworks) on

वहीं उनके चचेरे भाई भारत में बीबीसी प्रोडक्शन सेट पर पोशाक सहायक के पद पर हैं। बता दें कि राजेश की पत्नी पायल और उनकी बहन भी उनके साथ उनके बिजनेस में शामिल हैं।

राजेश बच्चें के लिए कपड़े डिजानइ करने के लिए भी फेमस है। राजेश ने कई अवार्ड भी हासिल किए हैं। उन्हें वर्ष 2009 के GQ Men of the Year अवार्ड मिला। इसके साथ ही 2001 और 2005 में किंगफिशर डिजाइनर का पुरस्कार व 1996 में फैशन पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ मेन्सवियर डिजाइनर का सम्मान मिला।