28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान को लेकर पिता सलीम खान ने किया था खुलासा, कहा- ‘जेल में बेटे की हालत देखकर पानी पीने में भी होती थी तकलीफ

सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे है सलमान खान कि फिल्म दंबग ने की करोड़ो रूपए की कमाई

2 min read
Google source verification
salman_jail.png

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे है जिसकी तैयारियाों को लेकर उन्होनें पहले ही कह दिया था कि वो अपने बर्थडे को सेलिब्रेट नही करेगें उस दिन वो पूरे समय अपनी बहन अर्पिता के साथ बिताएगें। उऩके जन्म दिन पर हम ऐसी बातों से आपको अवगत करा रहे है जिसके बारें में शायद आप भी नही जानते होगे। सलमान खान का एक समय हिट एंड रन केस में फसे होने के कारण काफी बुरा चल रहा था। उस दौरान सलमान को इस केस में जेलभी हुई थी। सलमान के जेल जाने के बाद उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया था। इस बात का खुलासा सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही दिए इंटरव्यू किया है। सलीम खान ने बताया कि जब सलमान जेल में थे तो उन्हें किन तकलीफों से गुजरना पड़ा था।

सलीम खान ने उस इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे के बारे में बहुत सी बातें बाताईं ।
सलीम खान ने इंटरव्यू में बताया कि एक्स‍िडेंट वाले केस में सलमान को 18 दिनों की जेल हुई थी। वो ठाणे में बंद था। उस दौरान घऱ के लोगों के उपर जैसे कहर सा बरस गया था तब मुझे लगा कि कानून में मां के लिए कोई जगह क्यों नहीं है। जब मां ने कुछ नहीं किया तो उसे क्यों सजा मिलती है। सलीम खान यहां सलमान का मां सलमा खान को लेकर बात कर रहे थे। उन्होंने बताया, हम पानी पीते हुए पूरा दिन बीता देते थे। इसके बाद भी हमारा गला सूख जाता था। यही सोचते थे कि वो वहां कैसे होगा। उसने बताया था कि एक दरी डाल देते हैं जमीन पर, पास में पानी की बाल्टी रख देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सलमान को लेकर एक कॉलम भी लिखा था 343। उन्होंने बताया कि 'जब मैं सलमान से जेल में मिलने के लिए जोधपुर गया तो वहां पर यह कहकर सलमान को बुलाया गया था कि 343 को ले आओ। उसे फिर बंद कर दो । फिर बोले 343 आ गए । जब हमने पलटकर देखा तो 343 कोई और नहीं सलमान खान थे । सलमान की दाढ़ी बढ़ी हुई थी । बाल बिखरे हुए थे । 'उसे देखकर लगा नाम कैसे नंबरों में बदल जाता है । उस वक्त सलमान से मिलने उसकी मां भी साथ गई थीं । सलमान का हाल देखकर उसकी मां बहुत रोईं ।' सलीम खान ने बताया, 'सलमान को इस बात का दर्द हमेशा रहता है कि उसने अपने मां-बाप को बहुत तकलीफ दी है।