23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 वर्षीय फातिमा सना शेख ने आमिर से अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं-मुझसे पूछो, मैं जवाब दूंगी

आमिर खान से अफेयर पर बोलीं फातिमा- लोग सोचते हैं मैं गलत इंसान हूं....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 01, 2019

fatima sana shaikh

fatima sana shaikh

बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना कि आमिर खान के साथ लिंकअप की अफवाहों से वह डिस्टर्ब हो गई थीं। फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ 'दंगल' और 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में काम किया है। इसके बाद से उनके और आमिर के बीच लिंकअप की खबरे सुर्खियों में आ गई। फातिमा ने कहा है कि वह इन अफवाहों से काफी डिस्टर्ब हो गई थीं, उन्हें एक बुरा इंसान समझा जाने लगा।

फातिमा ने कहा,'पहले मैं इस सबसे परेशान होती थी, मुझे बुरा लगता था, क्योंकि मैंने कभी लाइफ में इतने बड़े स्तर पर किसी चीज से नहीं निपटी। ऐसे लोग मेरे बारे में लिख रहे थे, जिनसे मैं कभी नहीं मिली। वे नहीं जानते कि सच्चाई क्या है। इन सब खबरों को पढ़कर लोग सोचने लगे कि मैं बुरी हूं। आपको लगने लगता है कि कोई आपसे पूछे और आप उसे जवाब दें। इस चीज ने मुझे प्रभावित किया, क्योंकि लोग सोचते थे कि सब ठीक नहीं है। यदि मैं असलियत में गलत हूं तो लोगों को मेरी असलियत जाननी चाहिए। मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे गलत इंसान के रूप में देखें।'

आमिर से अफेयर को लेकर पहले भी फातिमा सफाई दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था, 'मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी। जब मेरे आमिर के साथ लिंकअप की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी तो बहुत अजीब लगा। मेरी मां टीवी देखती रहती हैं और अगले दिन उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारी फोटो दिखा रहे हैं। मैंने हेडलाइन पढ़ी, ये जानने के लिए कि माजरा क्या है। मैं इसके बाद बहुत परेशान हो गईं और लगा कि मुझे खुद को साबित करने के लिए सफाई देनी पड़ेगी।'