
fatima sana sheikh like shahrukh khan
नई दिल्ली। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh)इंडस्ट्री का वो चेहरा रही है जिसने एंट्री करते ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी हॉट अदाओं से तहलका मचा दिया था। ऐक्ट्रेस ने फिल्मों में अपनी शुरूआत बाल कलाकार के तौर से की थी। इसके बाद वो साल 2001 में आई फिल्म 'वन 2 का 4' में शाहरुख खान के साथ काम किया था। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh interview) ने बताया कि शाहरुख खान(fatima sana sheikh like shahrukh khan) को बेहद पसंद करती है। उनकी शादी के बारे में जानकर उनका दिल टूट गया था।
फातिमा सना शेख(fatima sana shaikh,shah rukh khan) ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, 'शाहरुख खान को इस बात की भले ही जानकारी ना हो लेकिन मै उन्हें बचपन से ही प्यार करने लगी थी। जब मुझे उनके शादीशुदा होने के बारे में पता चला तो मेरा दिल टूट गया और मैं बहुत रोई थी। मेरे लिए वो पल एक ब्रेकअप के जैसा था।'
'दंगल' से बतौर लीड किया डेब्यू
फातिम सना शेख (fatima sana sheikh first movie) ने लीड रोल में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से डेब्यू किया था। इससे पहले वो बालकलाकार के रूप में 'चाची 420', 'बड़े दिलवाला', 'वन 2 का 4' जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वह डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में भी नजर आई थीं।
फातिमा सना शेख की आने वाली फिल्में
फातिमा सना शेख की झोली में अभी कई बड़े प्रजोक्ट पड़े हुए है वो जल्द ही डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फातिमा सना शेख के पास अभिषेक शर्मा की फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' और पवन कृपलानी की फिल्म 'भूत पुलिस' है।
Updated on:
20 Jul 2020 06:03 pm
Published on:
20 Jul 2020 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
