26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला प्रोड्यूसर्स ने बदल रहीं बॉलीवुड में कंटेंट का गेम, सुपरस्टार्स भी मानते हैं लोहा

फिल्मों और स्क्रिप्ट्स में महिलाओं का वर्चस्व धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

2 min read
Google source verification
female producers

female producers

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। फिल्मों और स्क्रिप्ट्स में महिलाओं का वर्चस्व धीरे-धीरे बढ़ रहा है। निर्देशन और प्रोडक्शन में भी उनका दखल बढ़ रहा है। पिछले कुछ समय में अच्छी स्क्रिप्ट वाली सार्थक फिल्में बनाने के मकसद से अनेकों महिलाएं प्रोडक्शन में आईं। जानते हैं ऐसी ही महिला प्रोड्यूसर्स के बारे में।

दीपिका पादुकोण
'डिंपल गर्ल' दीपिका पादुकोण ने इसी वर्ष रिलीज हुई फिल्म 'छपाक' के साथ निर्माता के तौर पर डेब्यू किया। एक एसिड अटैक सर्वाइवर के वास्तविक जीवन पर आधारित इस फिल्म ने इंडस्ट्री के लोगों, दर्शकों और आलोचकों की वाहवाही बटोरी।

दीपशिखा देशमुख
दीपशिखा देशमुख पिता के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट को आगे बढ़ाते हुए निर्माता की भूमिका में आ गई हैं। वासु भगनानी की बेटी दीपशिखा ने हाल ही में सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' बनाई। वहीं कुली नंबर1, और बेल बॉटम, जैसे बड़े प्रोजेक्ट जल्द आने वाले हैं।

अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने 2014 में भाई के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स की सह-स्थापना की थी। अपने बैनर तले उन्होंने एनएच10, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्में बनाईं।

रीमा कागती

रीमा कागती ने अपने प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी फिल्म्स को शुरू करने के लिए जोया अख्तर से हाथ मिलाया। शादी के बिजनेस की सच्चाई को उजागर करती उनकी वेब सीरीज़ ‘मेड इन हेवन हो’ या ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से एंट्री ‘गली बॉय’, बॉलीवुड के कुछ सबसे आइकॉनिक किरदारों के पीछे रीमा का ही दिमाग रहा है।

दीया मिर्ज़ा
दीया का नया प्रोडक्शन हाउस 'वन इंडिया स्टोरीज एलएलपी' विभिन्न प्लेटफार्मों और माध्यमों में सार्थक कंटेंट उपलब्ध कराता है। फिलहाल वे अच्छी स्टोरीज के लिए कई पटकथा लेखकों और फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं।