
नई दिल्ली। बॉलीवुड में फिरोज खान का नाम 70 के दशक के सबसे स्टाइलिश अभिनेताओं की लिस्ट में आता है। फिरोज खान को बॉलीवुड का पहला और आखिरी काऊब्वॉय भी कहा जाता है। फिरोज जब तक जिए अपनी रॉयल्टी से कभी समझौता नहीं किया। बॉलीवुड में कई डैशिंग अभिनेता आए लेकिन जब भी सबसे हैंडसम और स्टाइलिश एक्टर्स की लिस्ट बनती है, तो उनमें फिरोज खान का नाम जरूर लिया जाता है। लंबी कद-काठी, गोरा चेहरा, दमदार आवाज, स्टाइलिश और हेयर स्टाइल भी कमाल का।
फिरोज खान शादी से पहले भी और शादी के बाद भी हरफनमौला शक्सियत थे। रात में नाइट क्लब में पार्टी करना उनका शौक था। बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी स्टार्स के साथ पार्टी करना उनके लिए आम बात थी। 60 से लेकर 80 के दशक तक फिरोज खान ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन दिनों उनके अफेयर्स के भी खूब चर्चे होते थे। एक ऐसा ही अफेयर उनका एक राजकुमारी के था, जिसकी उन्हें कीमत भी चुकानी पड़ी।
ऐसे तो फिरोज खान का नाम कई शख्सियतों के साथ जुड़ा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रही एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर के साथ। ज्योतिका राजा महेंद्रगिर धनराज गिर की बेटी हैं। ऐसा कहा जाता है कि पहली ही मुलाकात में फिरोज खान ज्योतिका पर अपना दिल हार बैठे थे। बढ़ी बात यह थी कि फिरोज खान उस समय पहले से शादीशुदा थे। लेकिन सारी दुनिया को ताख पर रख कर फिरोज खान ज्योतिका के साथ लिव-इन में रहने लगे। दोनों का अफेयर करीब 10 साल तक चला। लेकिन ज्योतिका जब भी फिरोज से शादी के लिए कहतीं, वो टालते ही रहते। फिर उनके रिश्तों में अनबन शुरू हुई। ज्योतिका को यह आभास हो गया था कि फिरोज उनसे कभी शादी नहीं करेंगे। ऐसे में उन्होंने फिरोज खान से अपना रिश्ता तोड़ने का फैसला किया।
इस बीच फिरोज खान की पत्नी सुंदरी खान को भी इस अफेयर के बारे में पता चला। लाज़मी है उन्हें इस बात का गहरा सदमा लगा। तब सुंदरी ने शादी तोड़ने का फैसला लिया।
जब फ़िरोज़ को यह लगने लगा कि अब कोई उनका साथ नहीं देगा एक इंटरव्यू में फिरोज ने ज्योतिका को पहचानने से भी इंकार कर दिया था। इससे ज्योतिका का दिल टूट गया और वो फिरोज खान से रिश्ता तोड़कर विदेश जा बसीं। ज्योतिका के छोड़ के जाने के बाद फिरोज खान वापस अपने घर और पत्नी सुंदरी के पास लौट आए। लेकिन ज्योतिका से 10 साल के रिलेशन के बाद मियां-बीवी के रिश्तों में भी पहले जैसी बात नहीं रही थी। लिहाजा, 1985 में सुंदरी ने फिरोज खान को तलाक दे दिया। लेकिन दोनों ने बीच दोस्ती का रिश्ता हमेशा बरकरार रहा। फिरोज खान ने 27 अप्रैल 2009 को अपने बेंगलुरु के घर में अंतिम सांस ली।
Published on:
12 Dec 2017 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
