
Fighter Advance Booking: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 दिन पहले ही शुरू हो गई थी। पिछले साल सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में ही बनी 'पठान' इसी मौके पर रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफीस पर शाहरुख की पठान का जादू कई महीनों तक चला था।
एडवांस बुकिंग में फिल्म की कितनी हुई कमाई
'फाइटर' की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हुई है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 दिनों में 21 जनवरी की रात तक फिल्म के लिए 2.86 करोड़ रुपये के टिकट बिके थे। अब तक देश में फिल्म के 7595 शोज के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और संडे रात तक 87 हजार 163 टिकट बिक चुके हैं। इनमें हिंदी 2D, 3D, IMAX 3D और 4DX 3D के शोज शामिल हैं। बता दें फाइटर फिल्म का कुल बजट 250 करोड़ रुपये है। फिल्म रिलीज के अभी 3 दिन बाकी है। अगर इसी तरह फिल्म की एडवांस बुकिंग चलती रही तो ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धांसू कलेक्शन करेगी।
Published on:
22 Jan 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
