28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fighter ने 30वें दिन किया तूफानी कलेक्शन, शुक्रवार को दिखाया अपना दम

Fighter Box Office Collection Day 30 Prediction: फिल्म 'फाइटर' फरवरी के आखिरी हफ्ते में कमाल कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
fighter_box_office_collection_friday_day_30_prediction_hrithik_roshan_film_earn_blockbuster.jpg

फाइटर ने शुक्रवार को किया इतना कलेक्शन

Fighter Box Office Collection: ‘फाइटर’ को बॉक्स ऑफिस पर 1 महीना हो चुका है। फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और तब से ही फिल्म हर दिन अपने बजट को पूरा करने में लगी हुई है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका की स्टारर फिल्म इन दिनों थिएटर में शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को जबरदस्त टक्कर दे रही है और छप्परफाड़ कलेक्शन भी कर रही है। ऐसे में Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े फाइटर (Fighter) के जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक फिल्म 30 दिन बाद भी झोली भरकर नोट कमा रही है।


Sacnilk
के अर्ली ट्रेड के आंकड़ों से सामने आया है कि फाइटर रिलीज के 30वें दिन यानी 23 फरवरी शुक्रवार को 25 लाख का जबरदस्त कलेक्शन कर सकती है। ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। अब फाइटर का कुल कलेक्शन 209.27 करोड़ हो गया है।

यह भी पढ़ें: Video: ब्रेन स्ट्रोक के बाद मिथुन चक्रवर्ती का हुआ ऐसा हाल, वायरल हुआ ये वीडियो

‘फाइटर’ ने अब तक वर्ल्डवाइड 352 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फाइटर पहली फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है।