
Fighter Budget and Target: फाइटर मूवी की मदद से एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म में देशभक्ति का जज्बा दिखाया गया और इस बार वे एक्शन को एक नए लेवल पर ले गए। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या ये मूवी लोगों को पसंद आएगी और ये ब्लॉकबस्टर बन पाएगी।
इस फिल्म में भर-भरकर हैरतअंगेज हवाई एक्शन दिखाए गए हैं। फाइटर का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और अच्छी कमाई की गई है। लेकिन पठान की तरह ब्लॉकबस्टर बनने के लिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म को एक लंबा सफर तय करना बाकी है।
क्या है फाइटर का बजट
फाइटर एक बड़े बजट की मूवी है। इसका बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। एक बड़ी स्टारकास्ट के साथ सिद्धार्थ आनंद ने हवाई एक्शन का एक अलग ही लेवल दिखाया गया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भारत में लगभग 25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। रविवार को ऋतिक-दीपिका की फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 28 जनवरी को 28.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
अब फिल्म की कुल कमाई 118.00 करोड़ हो गई है। फाइटर को ब्लॉकबस्टर मूवी बनने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करना ही होगा। इसके बाद ही फाइटर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना पाएगी।
Updated on:
31 Jan 2024 10:12 pm
Published on:
29 Jan 2024 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
