16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fighter में ऋतिक ने वसूली अनील से 7 गुना ज्यादा फीस, दीपिका भी उड़़ा ले गई करोडो़ं रुपए

Fighter Box Office: फिल्म फाइटर 250-300 करोड़ के बजट की फिल्म हैं। दीपिका से लेकर अनील कपूर तक हर स्टार ने मोटी रकम ली है। आईये बताते हैं ऋतिक रोशन ने कितने करोड़ वसूले...

less than 1 minute read
Google source verification
fighter_cast_fees_hrithik_roshan_got_7_times_double_money_than_anil_kapoor_deepika_padukone_fees.jpg

फाइटर में ऋतिक से ली सबसे ज्यादा फीस

Fighter Star Cast Fees: फाइटर फिल्म 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं और फाइटर थिएटर में बवाल काट रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनील कपूर मुख्य भूमिका में हैं ऐसे में फिल्म के सभी स्टार की फीस रिवील हो गई है। सामने आया है कि ऋतिक ने अनील कपूर से 7 गुना ज्यादा मोटी रकम वसूली है...

बता दें, इंस्टैंट बॉलीवुड और देसीमार्टिनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर के सितारों ने फिल्म में भारी भरकम पैसा कमाया है और फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर भी तूफानी कमाई कर रही है आईये जानते हैं फिल्म में किसने ली कितनी फीस।

1. ऋतिक रोशन: 50 करोड़ रुपए
2. दीपिका पादुकोण: 15 करोड़ रुपए
3. अनिल कपूर: 7 करोड़ रुपए
4. करण सिंह ग्रोवर: 2 करोड़ रुपए
5. अक्षय ओबेरॉय: 1 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें: Fighter ने पहले दिन मचाया तहलका, ओपनिंग पर तूफानी कमाई से 10 फिल्मों को चटाई धूल

फाइटर ने दूसरे दिन किया आंधी कलेक्शन (Figher Box Office Collection Day 2)
Sacnilk के आंकड़ों के हिसाब से फाइटर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा जमाने में कामयाब हो गई है। फिल्म ने दूसरे दिन यानी रिपब्लिक डे शुक्रवार को 39 करोड़ का आंधी कलेक्शन किया है और अब शनिवार-रविवार वीकेंड पर भी फाइटर शानदार कलेक्शन कर सकती है।

यह भी पढ़ें:Fighter Box Office: ऋतिक की 'फाइटर' ने शुक्रवार को दिखाया दम, दूसरे दिन तूफानी हुआ कलेक्शन