
फाइटर में ऋतिक से ली सबसे ज्यादा फीस
Fighter Star Cast Fees: फाइटर फिल्म 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं और फाइटर थिएटर में बवाल काट रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनील कपूर मुख्य भूमिका में हैं ऐसे में फिल्म के सभी स्टार की फीस रिवील हो गई है। सामने आया है कि ऋतिक ने अनील कपूर से 7 गुना ज्यादा मोटी रकम वसूली है...
बता दें, इंस्टैंट बॉलीवुड और देसीमार्टिनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर के सितारों ने फिल्म में भारी भरकम पैसा कमाया है और फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर भी तूफानी कमाई कर रही है आईये जानते हैं फिल्म में किसने ली कितनी फीस।
1. ऋतिक रोशन: 50 करोड़ रुपए
2. दीपिका पादुकोण: 15 करोड़ रुपए
3. अनिल कपूर: 7 करोड़ रुपए
4. करण सिंह ग्रोवर: 2 करोड़ रुपए
5. अक्षय ओबेरॉय: 1 करोड़ रुपए
फाइटर ने दूसरे दिन किया आंधी कलेक्शन (Figher Box Office Collection Day 2)
Sacnilk के आंकड़ों के हिसाब से फाइटर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा जमाने में कामयाब हो गई है। फिल्म ने दूसरे दिन यानी रिपब्लिक डे शुक्रवार को 39 करोड़ का आंधी कलेक्शन किया है और अब शनिवार-रविवार वीकेंड पर भी फाइटर शानदार कलेक्शन कर सकती है।
Published on:
27 Jan 2024 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
