
Film Adipurush First Look Will Release On Ram Navmi Festival
नई दिल्ली। सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' से सुपरस्टार बने अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर जमकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि रामायण की कहानी को बड़े पर्दे पर अनोखे अंदाज में दिखाया जाएगा। जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। फिल्म टी-सीरीज़ के बैनर तले बन रही है। साथ ही फिल्म में प्रभास संग कृति सेनन और सैफ अली कान नज़र आएंगे। वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जिसे सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
फर्स्ट लुक की डेट आई सामने
खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के फर्स्ट लुक की डेट फाइनल हो चुकी है। बताया जा रहा है कि 21 अप्रैल के दिन लुक को रिलीज़ किया जाएगा। खास बात यह है कि इस दिन राम नवमी है। ऐसे में फिल्म मेकर्स का मानना है कि इससे अच्छा दिन कोई और नहीं हो सकता है। इस खबर के बाद से फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ गया है।
कृति सेनन शुरू करेंगी शूटिंग
खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग शुरू कर दी है। साथ ही जल्द ही वह प्रभास संग भी फिल्म के कुछ सीन्स शूट करती हुईं दिखाई देने वाली हैं। बता दें इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं। इससे पहले वह फिल्म 'तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर' बना चुके हैं। जिसमें एक्टर अजय देवगन और काजोल मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खूब कमाई की थी।
सैफ अली खान का किरदार है सुर्खियों में
बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टर सैफ अली खान हमेशा से ही रोमांटिक हीरो के किरदार में दिखाई दिए हैं। वहीं काफी लंबे समय से सैफ विलेन के किरदार में भी दिखाई दे रहे हैं। जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म 'तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर' में भी सैफ विलेन के रोल में नज़र आए थे। वहीं खबरें आ रही हैं कि उस फिल्म में सैफ रावण की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में प्रभास के साथ-साथ सैफ के लुक को लेकर भी काफी उत्साहित हैं।
Published on:
25 Mar 2021 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
