ट्विटर हैंडल पर इन दिनों हैशटैग फर्स्ट सैलरी ( #FirstSalary ) काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। सभी लोग अपनी पहली सैलरी के बारें में खुलकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच मशहूर निर्देशक अभिनव सिन्हा ( Abhinav Sinha ) और हंसल मेहता ( Hansal Mehta ) भी अपनी पहली सैलरी के बारें में बात करते हुए दिखाई दिए। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली सैलरी कैसी पाई और उससे क्या किया।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर कब क्या वायरल और ट्रेंड हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। अब इन दिनों ट्विटर पर फर्स्ट सैलरी के नाम से ट्रेंड कर रहे टॉपिक को ही देख लीजिए ना। ट्विटर पर इन दिनों #FirstSalary काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसमें लोग खुलकर बता रहे हैं कि कैसे उन्हें पहली सैलरी मिली थी और उन्होंने उससे क्या किया था। इस बीच कुछ नेता अभिनेता और निर्माता भी इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। जिनमें से एक हैं निर्देशक अभिनव सिन्हा ( Abhinav Sinha ) और हंसल मेहता ( Hansal Mehta )। जिनके ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
First Salary- Rs 80
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) November 18, 2020
Age-18
Arithmetic tuition to a class 7 student to earn for my smoking in the Engg college. https://t.co/SmxrV3E2Xf
#FirstSalary को लेकर ट्वीट करते हुए फिल्म निर्देशक अभिनव सिन्हा ( Abhinav Sinha Tweet ) ने बताया है कि "उनकी पहली तनख्वाह मात्र 80 रुपए थी। उस दौरान उनकी उम्र 18 साल ही थी। साथ ही वह सातवीं कक्षा के बच्चों को गणित पढ़ते थे। अभिनव ने बताया कि वह मैथ्स की ट्यूशन इसलिए पढ़ाते थे ताकि वह ट्यूशन फीस से स्मोकिंग कर पाएं।" अनुभव के ट्वीट को देख हंसल मेहता भी खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत रीट्वीट करते हुए अपनी पहली सैलरी के बारें में सबको बता डाला।
यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आए Salman Khan के दो स्टाफ मेंबर और ड्राइवर, खुद हुए आइसोलेट
First salary- Rs.450pm
— Hansal Mehta (@mehtahansal) November 18, 2020
Age-16
Salesperson at Intershoppe Kemp's Corner selling Fu's jeans and casual wear to earn money for my junior college wardrobe. https://t.co/TYiJi9dQPR
हंसल मेहता ( Hansal Mehta Tweet ) ने रीट्वीट करते हुए कहा कि "उनकी पहली सैलरी 450 रुपए थी। वह उस दौरान 16 के साल के थे। वह इंटरशॉप कैंम्पस कॉर्नर नाम की कंपनी में सेल्स पर्सन का काम करते थे। जहां पर वह कैजुअल कपड़े और जींस बेचा करते थे। वह इन पैसों से जूनियर कॉलेज के कपड़े खरीदना चाहते थे। "दोनों के ट्वीट पढ़ फैंस के काफी दिलचस्प रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। फैंस भी कॉमेंट बॉक्स में अपनी पहली सैलरी के किस्से सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।