5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गांधी गोडसे’ के निर्देशक राजकुमार संतोषी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी सुरक्षा

फिल्मों का विरोध अब आम बात हो चुकी है। किसी भी एक बात को पकड़कर लोग फिल्म का विरोध करने लगते हैं। अब 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' को लेकर बवाल मच गया है। इसके चलते डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को अब जान से मारने की धमकी मिली है।

2 min read
Google source verification
gandhi godse

gandhi godse (फोटो सोर्स : Rajkumar Iantoshi Instagram)

Gandhi Godse: फिल्म ‘पठान’ को लेकर जारी विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब एक और फिल्म के विरोध में लोग उतर आए हैं। निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच अब राजकुमार संतोषी को जान से मारने की धमकी मिली है।

बीते शुक्रवार को मुंबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ अराजक तत्वों के द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया था, जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी थी और अब निर्देशक को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इस संबंध में मुंबई पुलिस से शिकायत की है और खुद की जान को खतरा बताया है।

राजकुमार ने कहा कि उनके परिवार को भी खतरा है। ऐसे में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई भी जाए और अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। राजकुमार संतोषी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। इसके लिए उन्होंने पुलिस को चिट्ठी लिखी है।

यह भी पढ़ें- 'पठान' की रिलीज के साथ फैंस को मिलेगा डबल सरप्राइज!

इस चिट्ठी में उन्होंने कहा मैं इस पत्र के जरिए आपको बताना चाहता हूं कि फिल्म 'गांधी गोडसे' की रिलीज से पहले हमने 20 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इसमें व्यवधान डालने की पूरी कोशिश की गई थी। मेरी टीम मुंबई के अंधेरी इलाके में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी, तभी वहां ग्रुप में कुछ लोग पहुंचकर हंगामा करने लगे। जिसकी वजह से इस कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।

उन्होंने आगे लिखा इसके बाद भी मुझे कई बार धमकियां मिलीं और फिल्म का प्रमोशन बंद करने को कहा गया। इन घटनाओं के बाद मैं काफी असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। अगर इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है तो मुझे और मेरे परिवार पर गंभीर खतरा बना रहेगा। इसलिए मैं कानून के तहत आपसे कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं साथ ही, आपसे यह भी रिक्वेस्ट करता हूं कि मुझे और मेरी फैमिली को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाए।

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके बाद इस पर विवाद छिड़ गया। फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के बाद मुंबई में भी इस फिल्म का जमकर विरोध हुआ था। मुंबई के एक थिएटर में फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध की स्क्रीनिंग के दौरान हंगामा हो गया।

‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ 26 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में नाथूराम गोडसे का किरदार चिन्मय मंडलेकर निभाया है, वहीं दीपक अंतानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रोल में हैं।

यह भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इस सीरियल से किया टीवी डेब्यू