
vishal bhardwaj
भारतीय फिल्मकार विशाल भारद्वाज का कहना है कि भारत और पाकिस्तान को करीब लाने का एकमात्र तरीका सांस्कृतिक आदान-प्रदान है, क्योंकि अब तक राजनेता दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने में विफल रहे हैं। उनका मानना है कि दोनों देश साथ मिलकर दुनिया में एक 'बड़ी शक्ति' बन सकते हैं। पांच साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर गए विशाल उन भारतीय कलाकारों में से एक हैं जो पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (पीआईएफएफ) 2018 का हिस्सा बने। महोत्सव का समापन रविवार को हुआ।
पंसद है पाकिस्तान
'हैदर' और 'ओमकारा' जैसी फिल्में बनाने वाले विशाल ने 'द न्यूज इंटरनेशनल' से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं। जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे यहां दोबारा आने का एक कारण मिल जाता है। मुझे कोई बदलाव नहीं दिखा। बस एक बदलाव मैंने पाया कि हमारे लिए प्यार बढ़ गया है।'
सांस्कृतिक आदान-प्रदान जरुरी
दोनों देशों के बीच 'सांस्कृतिक आदान-प्रदान' और 'कैसे दोनों करीब आ सकते हैं', इस बारे में विशाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य करने का यह एकमात्र तरीका है। ज्यादा से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दूरी को मिटा सकते हैं और यह दुख की बात है कि हम हमेशा भिड़ते आए हैं।'उन्होंने कहा, 'हम सब एक जैसे हैं और अगर हम साथ आते हैं तो हम दुनिया में हर क्षेत्र-सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनैतिक तौर पर बड़ी शक्ति बन जाएंगे।'
मोदी सरकार पर साध चुके हैं निशाना
हाल ही में फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी। कार के अंदर से खींची इस फोटो में सड़क पर चलती एक ऑटो नजर आ रही है। इस ऑटो के पीछे लिखा है- 'मुझे भी लोन दे दो, देश छोड़कर भागूंगा नहीं।' गौरतलब है कि मोदी सरकार में कई उद्योगपति बैंक का पैसा लेकर देश से फरार हो चुके हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में विशाल ने लिखा,'Zoom in to read'
Updated on:
03 Apr 2018 04:48 pm
Published on:
03 Apr 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
