27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पलटन’ फिल्म बनाने वाले जे.पी दत्ता पर भड़के गुरमीत चौधरी! कहा- अभी तक नहीं दी मेरी फीस…

हाल में Gurmeet Choudhary, Siddhant Kapoor और Luv Sinha सहित कई स्टार्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इन स्टार्स की पेमेंट क्लियर नहीं हुई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 26, 2019

film paltan actor gurmeet choudhary didnt get fees

film paltan actor gurmeet choudhary didnt get fees

पिछले साल जेपी दत्ता के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'Paltan' रिलीज हुई थी। फिल्म Box Office पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन हाल में gurmeet choudhary , Siddhant Kapoor और Luv Sinha सहित कई स्टार्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इन स्टार्स की पेमेंट क्लियर नहीं हुई है। ये फिल्म पिछले साल सितंबर के महीने में रिलीज हुई थी।

प्रोडक्शन टीम को फिल्म रिलीज किए हुए 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन प्रोड्यूसर ने कई एक्टर्स और वर्कर्स के पैसे नहीं दिए हैं। जेपी दत्ता की बेटी, फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने प्रॉमिस किया कि वो जल्द ही सबके पैसे लौटा देंगी लेकिन अब तक उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है।

खबरों के अनुसार जब भी उनसे कोई पैसे मांगता है तो वो अगली बार पर टाल देती हैं। जी स्टूडियो ने दत्ता फिल्म्स को पैसे चुका दिए हैं। लेकिन निधि ने अभी तक लोगों के पैसे नहीं लौटाए हैं। ऐसे में जब इस बारे में निधि दत्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि ये खबर सही नहीं हैं। एग्रीमेंट के मुताबिक सभी के पैसे क्लियर किए जा चुके हैं।

इसके साथ निधि ने कहा कि 'इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित बैनरों में से एक के बारे में ऐसी स्टोरी करने से पहले प्रूफ सही से देख लें।' हालांकि गुरमीत चौधरी ने इस बारे में कहा, 'मुझे और मेरे स्टाफ को अभी तक पेमेंट नहीं मिली हैं।'