
फिल्म निर्माता Kamal Kishor हुए गिरफ्तार!
फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishore Mishra) को हाल में अंबोली पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। निर्माता पर अपनी पत्नी को कार से टक्कर मारने का आरोप लगा है। इस हादसे के बाद कमल किशोर की पत्नी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद निर्माता पर आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज किया था। उनसे लगातार इस पूरे मामले पर पूछताछ की जा रही थी, जिसके बाद उनको अब गिरफ्ताक कर लिया गया है। इतना ही नहीं घटना के दौरान उनकी पत्नी को सिर में चोट भी लगी है और वो बेहद गंभीर रूप से घायल भी हुई हैं। साथ ही पुलिस उनकी पत्नी से भी लगातार पूछताछ कर रही है।
निर्माता की पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया है कि 'कमल किशोर ने 19 अक्टूबर को कथित तौर पर उन्हें कार से टक्कर मारी थी, जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गई थीं'। उन्होंने आगे बताया कि 'घटना वाले दिन पीड़िता अपने पति की तलाश में निकली और उसे पार्किंग एरिया में अपनी कार में एक दूसरी महिला के साथ पाया'।
मिश्रा की पत्नी ने बताया कि 'जब वे उसका सामना करने गई तो उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की, जिसके दौरान उनकी कार की टक्कर उनकी पत्नी से हो गई और वो उसी हालत में उनको वहां छोड़ कर भाग गए, जिससे उसके पैर, हाथ और सिर में काफी चोट लग गई हैं'। इतना ही नहीं इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फूटेज भी बरामत हुआ है।
यह भी पढ़ें: Terence Lewis ने Nora Fatehi को बैक पर लगाया था हाथ!
हीं एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'कमल किशोर मिश्रा को गुरुवार को मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए घर से लाया गया था'। अधिकारी ने आगे बताया कि 'पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि कथित घटना 19 अक्टूबर को अंधेरी (पश्चिम) में दंपति के अपार्टमेंट की पार्किंग में हुई जब मिश्रा की पत्नी ने उन्हें कार में एक दूसरी महिला के साथ पाया'।
उन्होंने आगे बाया कि 'आज दोपहर, हम मिश्रा को पूछताछ के लिए लाए और हम मामले की जांच कर रहे हैं। अब फिल्म निर्माता को गिरफ्तार कर लिया गया है'। बता दें कि कमल किशोर मिश्रा ने 'खल्ली बल्ली' फिल्म को भी प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी, जिसमें धर्मेंद्र, राजपाल यादव, मधू, हेमंत पांडे, विजय राज, रजनीश दुग्गल, किनायत अरोड़ा जैसे कलाकार नजर आए थे।
यह भी पढ़ें:Vicky Kaushal की 'इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' से क्यों बाहर हुईं Sara Ali Khan?
Published on:
28 Oct 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
