3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘सूबेदार जोगिन्दर सिंह’ का पहला गाना हुआ Viral!

आज फिल्म का पहला गाना 'गल दिल दी' रिलीज़ हुआ। इस गाने को कुलविंदर बिल्ला ने लिखा है

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Mar 17, 2018

Film Subedar Joginder Singh

Film Subedar Joginder Singh

परम वीर चक्र विजेता 'सुबेदार जोगिन्दर सिंह' के जीवन पर आधारित बायोपिक अपनी शैली, अवधारणा और गिप्पी गरेवाल सहित पंजाब के सारे बड़े कलाकारों को एक मंच पर इकट्ठा दर्शाने की वजह से ,आश्चर्यजनक तरीके से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। आज फिल्म का पहला गाना 'गल दिल दी' रिलीज़ हुआ। इस गाने को गिप्पी गरेवाल, कुलविंदर बिल्ला, राजवीर जवन्दा, शरण मान आदि पर फिल्माया गया है। इस गाने को कुलविंदर बिल्ला ने लिखा है, जो इस फिल्म के साथ अभिनय की दुनिया में शुरुआत करने जा रहे हैं।

ब्लैक स्टोल से मुंह को कवर कर स्कूटी पर इस अंदाज में निकली श्रद्धा, देखते रह गए फैन्स

PHOTOS: शादी के बाद घर की सफाई करते दिखे शोएब तो दीपिका ने बहाया किचन में पसीना

'गल दिल दी' गीत एक साथ विभिन्न भावनाओं का संकलन है। यह एकदम दिल को गहराई से छू लेता है। यह गीत बहुत नाजुक और भावनात्मक रूप से, सीमा पर तैनात सैनिकों के जीवन को पेश करता है। जवान, जो अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए घर से दूर रहते हैं निश्चित रूप से वे अपने पीछे, घर बैठे परिवार को बेहद प्यार करते हैं। इसलिए यह गीत सैनिकों के एक जश्न के रूप में दर्शाया गया हैं।

इस फिल्म का संगीत सागा म्यूजिक द्वारा रिलीज किया जाएगा। इस आगामी फिल्म 'सुबेदार जोगिंदर सिंह' के आने वाले गानों को दर्शक सुनने को बेताब हैं, फिल्म 6 अप्रैल, 2018 को पूरे देश में रिलीज़ हो रही है।

रणवीर और दीपिका के रिलेशन पर करण का चौंका देने वाला बयान! कहा- हो सकता है BREAKUP!

अनुष्का शर्मा की तरह 'दृश्यम' फिल्म की एक्ट्रेस श्रेया सरन ने भी की SECRET WEDDING

ऐश्वर्या ने कराया मैगजीन फोटोशूट, नया GLAMOROUS अवतार देख सभी रह गए हैरान गए हैरान

ऐश्वर्या ने अपने कॅरियर के 20 साल किए पूरे, रेखा ने लिखी EMOTIONALचिठ्ठी