
filmmaker-ashok-pandit-reply-to-jaya-bachchan
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) लोकसभा चुनावों के मद्देनजर खूब रैलियां कर रही हैं। वह समाजवादी पार्टी की ओर से जगह-जगह लोगों को संबोधित कर रही हैं। इसी बीच वह अपने एक बयान के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गईं।
दरअसल एक रैली के दौरान जया ने कहा, 'रखवाले की जिम्मेदारी बहुत जरूरी है और बहुत अहम भी है। इस देश में इस वक्त जो माहौल है, जो रखवाला है वही देश के साथ गड़बड़ कर रहा है।' बता दें, जया ने इन बातों से पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था।
इस भाषण के चलते अब जया बच्चन को ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल करने वालों की इस लिस्ट में अशोक पंडित भी शामिल है। उन्होंने इस बयान के विरोध में एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'जया जी सारे ऐशो आराम में रहकर भी आपको देश का माहौल गड़बड़ नजर आ रहा है। जिस देश ने आपको और आपके परिवार को इतना दिया है, आप उसको गाली दे रही हैं? गाड़ी बंगला, शोहरत सब है आपके पास, राजनीति के चक्रव्यूह में पड़कर आप अपनी बेइज्जती ना कराए। '
Published on:
02 May 2019 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
