scriptFilmmaker Subhash Ghai Called New Actors Sabun Tel Wale Actors Praised Khans | इंडस्ट्री के नए एक्टर्स को Subhash Ghai ने बताया ‘साबुन तेल वाले’! Shah Rukh-Salman के लिए कही ये बात | Patrika News

इंडस्ट्री के नए एक्टर्स को Subhash Ghai ने बताया ‘साबुन तेल वाले’! Shah Rukh-Salman के लिए कही ये बात

locationनई दिल्लीPublished: Oct 25, 2022 08:57:05 am

Submitted by:

Vandana Saini

फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने हाल में इंडस्ट्री में कदम रखने वाले नई एक्टर्स के लिए बड़ा बयान देते हुए उनको 'साबुन तेल वाला' बताया है। साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री के किंग और भाईजान को लेकर भी बड़ी बात कही है।

नए एक्टर्स को Subhash Ghai ने बताया ‘साबुन तेल वाले’
नए एक्टर्स को Subhash Ghai ने बताया ‘साबुन तेल वाले’
बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘राम लखन’, ‘परदेस’, ‘ताल’ और कई कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक और फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने हाल में इंडस्ट्री में कदम रखने वाले नई एक्टर्स के लिए बड़ा बयान दिया है, जो उन एक्टर्स को नाराज कर सकता है। फिल्ममेकर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान को लेकर नए एक्टर्स के फैंस उनकी खूब आलोचना भी कर रहे हैं। सुभाष घई ने हाल में इंडस्ट्री में आए बदलावों पर बात की। उनका कहना है कि 'जब से इंडस्ट्री का नाम बॉलीवुड पड़ा है तभी से सारी प्रॉब्लम शुरू हुई है'। इतना ही नहीं निर्देशक का कहना है कि 'अब ज्यादातर स्टार्स का झुकाव हॉलीवुड की तरफ बढ़ता जा रहा है। पहले वो बॉलीवुड के लिए मेहनत किया करते थे'।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.