27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्रम भट्ट के साथ हुई थी ये भूतिया घटना, शूटिंग के दौरान रात के 3:30 बजे आई चीखने की आवाज और फिर…

विक्रम ने बताया,' फिल्म 'राज' ( raaz ) की शूटिंग से पहले हम एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई की एक पुरानी बिल्डिंग में शूट करने गए थे। उस दौरान...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 14, 2019

विक्रम भट्ट के साथ हुई थी ये खौफनाक घटना, शूटिंग के दौरान रात के 3:30 बजे आई चीखने की आवाज और फिर...

विक्रम भट्ट के साथ हुई थी ये खौफनाक घटना, शूटिंग के दौरान रात के 3:30 बजे आई चीखने की आवाज और फिर...

मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट ( vikram bhatt ) की फिल्म 'घोस्ट' ( ghost ) जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सनाया इरानी और शिवम भार्गव लीड किरदार अदा करेंगे। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल में विक्रम ने पत्रिका के ऑफिस में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भूतो से जुड़ा एक भयानक किस्सा शेयर किया।

विक्रम ने बताया,' फिल्म 'राज' ( raaz ) की शूटिंग से पहले हम एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई की एक पुरानी बिल्डिंग में शूट करने गए थे। इस दौरान हम कुल 6 लोग थे। बिग्डिंग के जिस कमरे में हम थे उस कमरे में तो रौशनी थी लेकिन हमारे ठीक सामने वाला कमरे में बिल्कुल अंधेरा था। हमने वहां अपने कैमरे का सेटअप किया और तैयारियों में लग गए। इसी बीच हमने अचानक एक औरत के बहुत जोर से चीखने की आवाज सुनी। इस आवाज के तुरंत बाद एक और आवाज आई जो कह रही थी 'शशश...'।

विक्रम ने बताया,' मुझे लगा कोई मजाक कर रहा है। मैंने अपने प्रोजेक्ट मैनेजर को कहा कि यह जो भी कर रहा है उसे मना कर दें, तो उन्होंने बताया कि यह सब हम में से किसी ने नहीं किया। इसके बाद हम उस बिल्डिंग के चौकीदार से मिले। उसने बताया कि यहां हर रात करीब 3 से 3:30 बजे यहां चीखने की आवाज आती है।'

निर्देशक ने आगे बताया कि फिल्म 'राज' में उन्होंने इसी इंसिडेंट के बाद चीखने की आवाजें डाली, ताकि लोग डर जाएं।