
shooting
लंबे इंतजार के बाद बॉलीवड (bollywood) में 20 जून से शूटिंग (Movie shooting) की इजाजत दे दी गई है। साउथ इंडस्ट्री (Tollywood) में भी शूटिंग की शुरू करने की इजाजत मिल गई है। हालांकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कुछ फिल्ममेकर्स (FilmMakers) और कलाकार (Celebs) असमंजस की स्थिति में हैं। सरकार ने शूटिंग के लिए जो गाइडलाइंस और शर्ते बताई हैं, उनसे परेशानियां आ सकती हैं। इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने हाल ही एक बयान में इस बारे में कहा था। उन्होंने कहा था कि हर सेट पर मेडिकल टीम रखना संभव नहीं है। इतने डॉक्टर्स उपलब्ध नहीं होंगे। साथ ही उन्होंने 65 साल से अधिक उम्र वाले कलाकारों के लिए नियमों में छूट की मांग की थी।
कलाकारों में भय
तेलुगु मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) के प्रसिडेंट नरेश का कहना है कि हम सभी सावधानियों के साथ शूटिंग के लिए तैयार हैं, लेकिन कलाकारों में वर्तमान हालात को लेकर भय है। कलाकारों का कहना है कि शूटिंग में सोशल डिस्टेसिंग नहीं रह पाएगी। मेकअप आर्टिस्ट से मेकअप भी करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क, गलव्स या पीपीई किट पहनकर तो शूटिंग नहीं कर सकते। कुछ स्टार्स इस समय ट्रैवल नहीं करना चाहते और ना ही होटल में ठहरना चाहते हैं।
अनुकूल होने में समय लगेगा
फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना है कि शूटिंग एक ऑर्गेनिक प्रोसेस है और इंडस्ट्री को कोविड-19 दौर के बाद नए सामान्य के साथ अनुकूल होने में समय लगेगा। मुझे लगता है कि यह सुधार का समय है और हम सभी बहुत प्रयास कर रहे हैं।
इन प्रोजेक्ट्स पर शुरू होगा काम
विक्की कौशल स्टारर शूजीत सरकार की पीरियड फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। इस बारे में शूजित ने कहा कि हमने शूटिंग पूरी कर ली थी। अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है। यह पीरियड फिल्म है तो इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम लंबा है। हम धीरे-धीरे पोस्ट प्रोडक्शन शुरू करेंगे। इसे अगले साल रिलीज करने की उम्मीद है।
वहीं 'बाहुबली' फेम एक्ट्रेस राम्या कृष्णन की एक तेलुगु-हिंदी फिल्म आ रही है, जिसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि करण जौहर इसके सह-निर्माता हैं और पुरी जगन्नाथ इसके निर्देशक। यह फिल्म लगभग ‘बाहुबली’ की तरह होने जा रही है। इसका लगभग 50 प्रतिशत शूट हो चुका है। हम क्वॉरंटीन के बाद फिर से शुरू करेंगे।
Published on:
17 Jun 2020 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
