
Raveena Tandon
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। रवीना पर भुवनेश्वर में एक केस दर्ज किया गया है। उनपर ये केस मंदिर परिसर में शूटिंग करने की वजह से किया गया है। भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर प्रशासन ने रवीना टंडन के खिलाफ ये केस दर्ज कराया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मंदिर परिसर में शूटिंग की है, जो कि एक 'नो कैमरा जोन' परिसर था।
रवीना टंडन ने 'नो कैमरा जोन' के बावजूद किया शूटिंग:
अधिकतर तीर्थ स्थानों और मंदिरों में हम लिखा देखते हैं 'नो कैमरा जोन'। इसका मतलब साफ होता है कि यहां आप कैमरे का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। इसके बावजूद रवीना टंडन ने इस नियम को तोड़ा। आपको बता दें कि लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में कैमरा या मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है। रवीना टंडन पर आरोप लगा है कि, उन्होंने इस नियम को तोड़ा है। रवीना ने मंदिर परिसर में शूटिंग तो की है, साथ ही उन्होंने कई तस्वीरें भी खिंचवाईं। जिसके चलते उनपर नियम तोड़ने का केस दर्ज किया गया है।
जानकारी न होने की बात कही रवीना ने:
मुसीबत आता देख रवीना टंडन ने साफ कहा कि, 'उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी।' उन्होंने ये गलती अंजाने में की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मंदिर परिसर में मोबाइल बैन की जानकारी होती तो वो ऐसा नहीं करती।
मुझे नहीं पता किसने मेरी तस्वीरें खीचीं:
अभिनेत्री रवीना ने साफ तौर पर खुद को बचाते हुए कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि वो कौन लोग हैं जिन्होंने मेरी तस्वीरें खीचीं। उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान मेरे आसपास बहुत से लोगों की भीड़ मौजूद थी। वो सभी मेरे साथ सेल्फी क्लिक करवा रहे थे। एक ने मुझसे फिटनेस और ब्यूटी टिप्स के बारे में पूछा। जब मैं सवालों के जवाब दे रही थी तब उसने मेरी फोटो शूट कर लिया।' रवीना ने कहा कि उन्हें मंदिर में फोन बैन की कोई जानकारी नहीं थी और अधिकारियों ने उन लोगों को क्यों नहीं रोका जो लोग फोन लेकर मंदिर में आए।'
Updated on:
07 Mar 2018 05:55 pm
Published on:
07 Mar 2018 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
