
ranveer
मुंबई।एक तरफ तो
संजय लीला भंसाली इन दिनों अपने प्रोजेक्ट "बाजीराव मस्तानी" को जल्द से जल्द पूरा
करने में लगे हुए है। और दूसरी तरफ संजय और एक्टर रणवीर सिंह पर केस दर्ज करवाया
गया है। इन दोनो पर सेट पर वकील से बदसलूकी का आरोप लगाया गया है।
खबर है कि
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग पुणे में चल रही है। यहा शूटिंग वेन्यू पर वाजिद खान नाम
के एक वकील ने आरोप लगाया कि सेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उनके साथ बद्तमिजी
की।इसके बाद उन्होनें भंसाली और रणवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
वाजिद की
शिकायत के मुताबिक वो भोर के रजवाड़े में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे
तभी संजय लीला भंसाली ने उन्हें रोका और उनसे पूछा,"तुम्हारा नाम क्या है काले कोट
वाले? तुम्हारा जो भी काम हो वो बाद में।"
वाजिद के अनुसार उस वक्त संजय के
साथ मौजूद रणवीर ने भी उनके साथ गलत व्यवहार करते हुए कहा,"इनको यहां से बाहर
निकालो।"फिर गार्ड ने वाजिद के साथ धक्का-मुक्की की।इस घटना के बाद संजय और रणवीर
पर आईपीसी की धारा 323,504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज कर दी गई।फिलहाल फिल्म की टीम
की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई
है।
Published on:
17 Oct 2015 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
