
FIR fame Kavita Kaushik
नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर चल रहे पॉपुलर शो FIR में नजर आने वाली कविता कौशिक अपने खास किरदार से पहचानी जाती है। इस शो में चन्द्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर जबर्दस्त पहचान बनाई है। लेकिन इन दिनों कविता अपने किरदार से नही बल्कि एक बयान देकर काफी चर्चा में है। उन्होंने अभी हाल में यह कहकर सबको चौंका दिया कि वो भारत में अपने बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती।
अपने अक्खड़ अंदाज के लिए जानी जाती कविता कौशिक ने साल 2017 में अपने ब्वॉय फ्रेंड रोनित बिस्वास से शादी की थी। शादी के बाद से लोग उनके मां बनने को लेकर कई बार सवाल कर चुके है लेकिन इस बार उन्होने ऐसा जवाब देकर सबका मुंह बंद कर दिया है। और अपने बयान से वो सुर्खियों में आ गईं हैं।
कविता कौशिक से जब बच्चे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "मेरा और रोनित का भारत में परिवार को बढ़ाने को लेकर कोई प्लान नहीं है। मेरे घर में दो जानवर है वे ही मेरा परिवार हैं और मुझे इस ज्यादा आबादी वाले देश में एक और बच्चे को लाने की कोई इच्छा नहीं है।"
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उन्होंने अपने बच्चे को लेकर ऐसे खुलासे किए हो। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि "मैं अपने बच्चे के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं करना चाहती हैं। यदि मेरी 40 की उम्र में मेरा बच्चा होता है तो जब तक वो 20 साल का होगा तब तक मै बूढ़ी जाउंगी। मैं नहीं चाहती कि 20 साल की उम्र में हमारा बच्चा बूढ़े माता-पिता की देखभाल करे।"
Updated on:
15 Sept 2021 11:24 am
Published on:
15 Sept 2021 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
