
जैसा की हम सब जानते हैं अभिनेत्री इशिता दत्ता की फिल्म फिरंगी को रिलीज होने में महज एक दिन बाकी है। लेकिन लगता है इशिता से इंतजार नहीं हुआ और उन्होंने फिल्म रिलीज से पहले ही सात फेरे ले डाले। जी हां बता दें इशिता ने शादी कर ली है। इशिता ने मंगलवार शाम को वत्सल सेठ से शादी की है।

अभिनेत्री तनुश्री दत्त की छोटी बहन इशिता ने मंगलवार को गुपचुप तरीके से शादी के पवित्र बंधन में बंधी। इशिता के मंगेतर रिश्तों का सौदागर - बाजीगर में को-स्टार रहे वत्सल सेठ हैं।

बता दें कि, वत्सल ने इंस्टाग्राम पर इस फंक्शन से जुड़ी एक फोटो शेयर की है जिसमें एक्टर अरबाज़ खान, एक्टर बॉबी देओल, डायरेक्टर अपूर्व लाखिया और एक्टर अंकुर भाटिया नज़र आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि शादी मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में हुई। इस फंक्शन में सिर्फ करीबी मित्र ही शामिल हुए।

इसके आलावा शादी में काजोल और अजय देवगन भी दिखाई दिए।

साथ ही काजोल की मां तनूजा और बहन तनीषा भी शादी की बधाई देने वहां पहुंचे।

इशिता दत्त और वत्सल सेठ की शादी