
rk studio
फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में स्थित वृंदावन फिल्म स्टूडियो में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग के दौरान एक महलनुमा का सेट जो कि फाइबर का बना हुआ था जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है।
वलसाड के उमरगांव तहसील स्थित वृंदावन स्टूडियो को आग ने अचानक अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के लिए बात दें कि ये स्टूडियो भले ही गुजरात का हो लेकिन यहां पर कई पॉपुलर सीरियल और हिंदी फिल्मों की शूटिंग हुई है। स्टूडियो में आग ने इतना भयानक रूप ले लिया था कि उसे बुझाने में 4 दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। तब जाकर आग को बुझाया जा सका। अच्छी बात यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग नहीं चल रही थी। अभीतक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस स्टूडियो में 'रामायण', 'महाभारत', 'रावण', 'शनि', 'रजिया सुल्तान', 'श्रीकृष्णा' जैसे सीरियल शूट हुए हैं। ये 40 एकड़ में 8 किलोमीटर तक फैला हुआ है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के मशहूर आर. के. फिल्म्स एंड स्टूडियोज में भी आग लग चुकी है। ये स्टूडियो मुंबई के चेंबूर में स्थित है। आग की वजह से एक हॉल जलकर खाक हो गया था। आग बुझाने के लिए दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई था। इसके अलावा 5 वाटर टैंक भी आग बुझाने में जुटे थे। वहीं टीवी शो 'सुपर डांसर' के सेट पर भी आग लग चुकी है। उस दौरान भी सेट पर कोई सदस्य मौजूद नहीं था।
ये भी पढ़ें—
Published on:
21 Sept 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
