8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरके स्टूडियो के बाद गुजरात के वृंदावन फिल्म स्टूडियो में लगी भयानक आग, यहां जाने पूरी डिटेल

स्टूडियो में आग ने इतना भयानक रूप ले लिया था कि उसे बुझाने में 4 दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।

2 min read
Google source verification
rk studio

rk studio

फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि दक्ष‍िण गुजरात के वलसाड जिले में स्थ‍ित वृंदावन फिल्म स्टूडियो में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग के दौरान एक महलनुमा का सेट जो कि फाइबर का बना हुआ था जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है।

वलसाड के उमरगांव तहसील स्थ‍ित वृंदावन स्टूडियो को आग ने अचानक अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के लिए बात दें कि ये स्टूडियो भले ही गुजरात का हो लेकिन यहां पर कई पॉपुलर सीरियल और हिंदी फिल्मों की शूटिंग हुई है। स्टूडियो में आग ने इतना भयानक रूप ले लिया था कि उसे बुझाने में 4 दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। तब जाकर आग को बुझाया जा सका। अच्छी बात यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग नहीं चल रही थी। अभीतक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस स्टूडियो में 'रामायण', 'महाभारत', 'रावण', 'शनि', 'रजिया सुल्तान', 'श्रीकृष्णा' जैसे सीरियल शूट हुए हैं। ये 40 एकड़ में 8 किलोमीटर तक फैला हुआ है।

गौरतलब है कि इससे पहले दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के मशहूर आर. के. फिल्म्स एंड स्टूडियोज में भी आग लग चुकी है। ये स्टूडियो मुंबई के चेंबूर में स्थित है। आग की वजह से एक हॉल जलकर खाक हो गया था। आग बुझाने के लिए दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई था। इसके अलावा 5 वाटर टैंक भी आग बुझाने में जुटे थे। वहीं टीवी शो 'सुपर डांसर' के सेट पर भी आग लग चुकी है। उस दौरान भी सेट पर कोई सदस्य मौजूद नहीं था।

ये भी पढ़ें—

Bigg Boss 12: शो में पहुंचते ही उठा अनूप-जसलीन के रिश्ते पर से पर्दा, तीन सालों से हैं रिलेशनशिप में

अमृता के घर हैंगआउट करने पहुंची कपूर सिस्टर्स, सामने आई तस्वीरें

हिना के साथ पिछले सीजन के ये कंटेस्टेंट भी घर में आएंगे नजर, डांस परफॉर्म से इंकार की ये थी वजह

आॅल ब्लैक लुक में ग्लैमरस नजर आईं अनुष्का, विराट ने गले लगा किया प्यार का इजहार