30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘यमला पगला दिवाना फिर से’ का पहला पोस्टर हुआ जारी, कॉमेडी का है जोरदार तड़का

इस मूवी में एक्टर सलमान खान, शत्रुघ्न सिन्हा, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और रेखा स्पेशल अपीयरेंस देते हुए नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 01, 2018

yamla pagla deewna

yamla pagla deewna

स्टारर धर्मेंद्र, सन्नी देओल और बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'यमला पगला दिवाना फिर से' पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। हाल ही में इस मूवी का टीजर रिलीज हुआ है। इसके टीजर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 'यमला पगला दिवाना' का तीसरा सीक्वेल है। इससे पहले इसके दो सीक्वेल्स ने दर्शकों के बीच काफी वाह वाही बटोरी थी। बहरहाल, 'यमला पगला दिवाना फिर से' का पहला लुक रिलीज हुआ है।

Ab hogi party behisab, chal pade hai teen nawab! #YamlaPaglaDeewanaPhirSe ke sath.

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on

कॉमेडी का है जोरदार तड़का

फिल्म 'यमला पगला दीवना फिर से' की कहानी क पिता और उसके 2 बेटों के इर्दगिर्द घूमती है। पिता की भूमिका एक्टर धर्मेंद्र निभा रहे हैं। वहीं बॉबी देओल एक धोखेबाज की भूमिका अदा कर रहे हैं जबकि सन्नी ने एक भले आदमी का रोल किया है। वहीं अगर इसके पोस्टर की बात करें तो इसे सन्नी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद शेयर किया है। पोस्टर में सनी और धर्मेंद्र काफी खुश नजर आ रहे हैं जबकि बॉबी दुखी पोज करते हुए दिख रहे हैं। इस मूवी में पहले दो सीक्वेल के मुकाबले कॉमेडी का जोरदार तड़का है।







सन्नी ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा,
बता दें कि सन्नी ने इस पोस्टर शेयर कर कैप्शन भी लिखा है, 'अब होगी पार्टी बेहिसाब, चल पड़े हैं तीन नवाब यमला पगला दीवना फिर से के साथ।' इस पोस्टर के अलावा हाल फिल्म के सेट का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर देखा गया है। इस विडियो में टीम एक पार्टी सॉन्ग शूट करती दिखाई दे रही है। विडियो में सनी देओल शराब के नशे में नाचते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म का डायरेक्शन नवनीत सिंह ने किया है। वहीं इस मूवी में एक्टर सलमान खान, शत्रुघ्न सिन्हा, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और रेखा स्पेशल अपीयरेंस देते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी।

पलटन' बॉयज का पहला लुक जारी, 'बॉर्डर' के बाद जेपी दत्ता की बड़ी फिल्म

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग