24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Forbes India Celebrity 100 की लिस्ट जारी, अक्षय- आलिया ने बाकी स्टार्स की करी छुट्टी, मिला ये स्थान

पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। तो आइए देखते हैं फोर्ब्स की पूरी लिस्ट।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 19, 2019

Forbes India Celebrity 100 की लिस्ट जारी, अक्षय- आलिया ने बाकी स्टार्स की करी छुट्टी, मिला ये स्थान

Forbes India Celebrity 100 की लिस्ट जारी, अक्षय- आलिया ने बाकी स्टार्स की करी छुट्टी, मिला ये स्थान

अमरीकन मैगजीन फोर्ब्स ( Forbes 2019 ) ने सालाना टॉप 10 सेलेब्स 2019 भारतीय सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) 293.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार हैं। वहीं लिस्ट में बॅालीवुड इंडस्ट्री के दबंग स्टार सलमान खान ( Salman Khan ) 229.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे नंबर हैं। साल 2016 से सलमान इस लिस्ट में टॉप पर थे। अब वह खिसकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। तो आइए देखते हैं फोर्ब्स की पूरी लिस्ट।

293.25 करोड़ रु की कमाई कर अक्षय कुमार दूसरे स्थान पर।

229.25 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान खान तीसरा स्थान पर।

239.25 करोड़ की कमाई कर अमिताभ बच्चन चौथे स्थान पर।

124.38 करोड़ रु की कमाई कर शाहरुख खान छठे स्थान पर।

118.2 करोड़ रुपये की कमाई कर रणवीर सिंह 7 वें स्थान पर।

59.21 करोड़ रु की कमाई कर आलिया भट्ट 8 वें स्थान पर।

48 करोड़ रु की कमाई कर दीपिका पादुकोण 10 वें स्थान पर।

94 करोड़ रु की कमाई कर अजय देवगन 12 वें स्थान पर।

100 करोड़ रु की कमाई कर रजनीकांत 13 वें स्थान पर।